Last Updated:April 04, 2025, 12:43 IST
Amreli News: अमरेली जिले में गर्मियों के कारण गॉगल्स की मांग में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है. लोग धूप से बचने के लिए काले रंग के फैंसी गॉगल्स खरीद रहे हैं. साजिद परियानी की दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ी है.

अमरेली में गर्मियों में गॉगल्स की मांग 20% बढ़ी.
हाइलाइट्स
अमरेली में गॉगल्स की मांग 20% बढ़ी.लोग काले फैंसी गॉगल्स खरीद रहे हैं.गर्मियों में चश्मे की दुकानों में ग्राहकों की संख्या बढ़ी.अमरेली: गर्मियों की शुरुआत के साथ तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार धूप पड़ने के कारण लोग गर्मी से बचने के लिए गॉगल्स का उपयोग कर रहे हैं. इसके चलते गॉगल्स की खरीद में तेजी से वृद्धि देखी गई है. वर्तमान में अमरेली जिले में गॉगल्स की मांग में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, जिससे चश्मे की दुकानों में ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है.
गॉगल्स की खरीद में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि
बता दें कि सावरकुंडला शहर के महुवा रोड पर चश्मे की दुकान चलाने वाले साजिद परियानी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने 10 साल पहले यह दुकान शुरू की थी. आमतौर पर गर्मियों के मौसम के अलावा लोग नंबर के चश्मे खरीदने आते हैं, लेकिन फिलहाल गर्मी बढ़ रही है और तापमान लगातार बढ़ रहा है. इसके कारण गॉगल्स की खरीद में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है. साजिद भाई ने कहा, “गर्मियों में ग्राहकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, और लोग धूप से बचने के लिए गॉगल्स की खरीद पर अधिक ध्यान दे रहे हैं.”
चश्मे और गॉगल्स के दाम
साजिद भाई ने चश्मे और गॉगल्स के दाम के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि वे नंबर के चश्मे बनाते हैं जिनकी कीमत 150 रुपये से 500 रुपये तक होती है. यह कीमत फ्रेम के आधार पर तय होती है. जबकि गॉगल्स की बात करें तो, उनकी कीमत 200 रुपये से शुरू होकर 2500 रुपये तक जाती है. उनकी दुकान में सनग्लास और प्लास्टिक की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध हैं. वर्तमान समय में ग्राहक गॉगल्स की खरीद पर अधिक ध्यान दे रहे हैं, और ग्राहकों की संख्या में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है.
लोगों की पसंद और व्यापारियों को फायदा
साजिद भाई ने आगे बताया कि लोग काले रंग के फैंसी डिजाइन वाले गॉगल्स अधिक खरीद रहे हैं, जो धूप से बचने के लिए उपयोगी हैं. वर्तमान में गर्मियों का मौसम चल रहा है, जिससे व्यापारियों के लिए भी यह समय लाभदायक साबित हो रहा है. उन्होंने कहा, “एक चश्मे की बिक्री पर लगभग 5 से 10 प्रतिशत तक का मुनाफा मिलता है.” उनकी दुकान में 150 से अधिक प्रकार की गॉगल्स की वैरायटी उपलब्ध है, जिसमें ब्रांडेड कंपनियों के गॉगल्स और सामान्य रनिंग चश्मे शामिल हैं. ग्राहक ज्यादातर मिडियम रेंज के चश्मे खरीद रहे हैं.
क्लासरूम में अब सिर्फ पढ़ाई नहीं, मेंटल हेल्थ पर भी फोकस! इस यूनिवर्सिटी ने उठाया बड़ा कदम
तापमान का असर और ग्राहकों की प्रतिक्रिया
अमरेली जिले में तापमान का पारा लगातार ऊंचा जा रहा है, जिसके कारण लोग धूप से बचने के लिए विभिन्न उपाय अपना रहे हैं. गॉगल्स की खरीद में हुई यह वृद्धि दर्शाती है कि लोग आंखों की सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता दे रहे हैं. साजिद भाई के अनुसार, गर्मियों के इस मौसम में ग्राहकों की संख्या में हुई वृद्धि व्यापारियों के लिए अच्छे समाचार लेकर आई है. आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे गॉगल्स की मांग में और वृद्धि हो सकती है.
First Published :
April 04, 2025, 12:43 IST