Science News: आर्कियोलॉजिस्ट्स ने पोलैंड में एक हैरान करने वाली खोज की है. उन्हें 400 साल पहले दफन की गई महिला के अवशेष मिले हैं. माना जाता है कि इस महिला को 'पिशाचिनी' समझकर दफना दिया गया था. उसके गले में एक दरांती और पैर के अंगूठे में ताला लगाकर उसे दफनाया गया था. इसके पीछे यह अंधविश्वास था कि उसे बार-बार जिंदा होने से रोका जा सकेगा.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च टीम ने 2022 में पिएन में एक अचिह्नित कब्रिस्तान में इस 'पिशाचिनी' की कब्र का पता लगाया. स्थानीय लोगों द्वारा इस महिला को 'जोसिया' नाम दिया गया है. उसे सोने या चांदी से पिरोए गए रेशमी हेडड्रेस के साथ दफनाया गया था, जो बताता है कि वह समाज के उच्च वर्ग से आती थी.
कैसी दिखती थी यह महिला, बना दिया चेहरा
स्वीडिश आर्कियोलॉजिस्ट ऑस्कर नीलसन के साथ काम करते हुए, रिसर्च टीम ने DNA, 3डी प्रिंटिंग और मिट्टी का इस्तेमाल करते हुए महिला के चेहरे को फिर से बनाने की कोशिश की. जोसिया को गोरे रंग, नीली आंखों और एक उभरे हुए कृंतक दांत वाली महिला की तरह दिखाया गया. नीलसन ने कहा, 'यह विडंबना है कि लोगों ने जोसिया को कब्र से वापस आने से रोकने के लिए कितनी दूर तक काम किया, जबकि उन्होंने और उनकी टीम ने 'उसे वापस जिंदगी देने के लिए हर संभव कोशिश की.'
नीलसन के अनुसार, किंवदंतियों से पता चलता है कि जोसिया को मूल रूप से केवल ताले के साथ दफनाया गया था. लेकिन गांव पर दुर्भाग्य का साया नहीं छंटा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी कब्र को फिर से खोला, तो पाया कि ताला खुला हुआ था. डर के मारे उन्होंने उसकी गर्दन पर दरांती मार दी, ताकि अगर वह उठने की कोशिश करे तो उसका सिर काट दिया जाए.