गाड़ी छोड़ो या डसवाऊं? हैदराबाद में नशे में धुत ड्राइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा

14 hours ago

Last Updated:January 04, 2026, 17:36 IST

Hyderabad Driver Threaten Police with Snake: हैदराबाद के पुराने शहर में ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को मरे हुए सांप से डराने की कोशिश की. शराब के नशे में पकड़े गए आरोपी ने वाहन जब्ती से बचने के लिए यह हरकत की और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने IPC और मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

गाड़ी छोड़ो या डसवाऊं? हैदराबाद में नशे में धुत ड्राइवर का हाईवोल्टेज ड्रामाहैदराबाद में शराब के नशे में पकड़े गए ऑटो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस को मरे हुए सांप से डराया. (फोटो X)

Hyderabad News: हैदराबाद से हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल पुराने शहर में एक सामान्य-सा ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान अचानक दहशत और हैरानी दोनों फैल गई. शुक्रवार रात जब ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक को शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़ा, तो किसी ने नहीं सोचा था आगे हैरान कर देने वाली घटना घटेगी. डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बजाय ड्राइवर ने पुलिस के सामने ऐसा ‘हथियार’ निकाल लिया, जिसने मौके पर मौजूद सभी लोगों को सन्न कर दिया.

नियम तोड़ने पर कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ड्राइवर ने पुलिस को डराने के लिए जेब से एक सांप निकाल लिया. हालांकि वह सांप मरा हुआ बताया जा रहा है, लेकिन अचानक हुई इस हरकत ने ट्रैफिक पुलिस को भी पल भर के लिए असहज कर दिया.

When traffic cops ask for documents but a drunk driver pulls out a snake instead.

Traffic cops were left stunned as a routine drink-drive check in Old City turned bizarre. As his auto was being seized for violation the intoxicated auto driver threatened officers with a snake pic.twitter.com/AwZIDmcks4

क्या है पूरा मामला?

यह घटना हैदराबाद के पुराने शहर में चंद्रायनगुट्टा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है. पुलिस की टीम नियमित ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक ऑटो रिक्शा को रोका गया. जांच में पाया गया कि चालक शराब के नशे में है. ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने नियमों के तहत ऑटो को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी और ड्राइवर से उसका निजी सामान निकालने को कहा गया.

कैसे सामने आया सांप?

पुलिस की इस कार्रवाई से ड्राइवर घबरा गया और अचानक आक्रामक हो उठा. कागजात निकालने के बजाय उसने अपने कपड़ों में छिपाकर रखा एक सांप बाहर निकाल लिया. घटना के समय मौजूद लोगों और पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने सांप लहराते हुए ट्रैफिक कर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि अगर ऑटो नहीं छोड़ा गया, तो अंजाम बुरा होगा. यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ पल के लिए सकते में आ गए.

क्यों बन गया यह मामला इतना गंभीर?

ड्रंक एंड ड्राइव अपने आप में गंभीर अपराध है लेकिन पुलिस को डराने और सरकारी काम में बाधा डालने से यह मामला और संगीन हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर का मकसद साफ था किसी भी तरह केस दर्ज होने से बचना और ऑटो तुरंत छुड़वाना. इसी अफरा-तफरी के बीच वह मौके का फायदा उठाकर ऑटो वहीं छोड़कर फरार हो गया.

सोशल मीडिया पर क्यों मचा हंगामा?

इस पूरी घटना का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर हाथ में सांप पकड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओर बढ़ता है और बार-बार अपना वाहन लौटाने की मांग करता है. वीडियो सामने आते ही लोगों ने हैरानी और गुस्से दोनों का इज़हार किया. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि नशे में ऐसे ड्राइवर सड़कों पर कितने बड़े खतरे हैं.

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि चाहे सांप मरा हुआ हो या जिंदा उसे डराने के लिए इस्तेमाल करना गंभीर अपराध है. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

यह घटना हैदराबाद में कानून-व्यवस्था के सामने आई एक अजीब लेकिन चिंताजनक तस्वीर पेश करती है. नशे में लिया गया एक गलत फैसला कैसे पूरे शहर की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है, यह मामला उसकी जीती-जागती मिसाल है.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

January 04, 2026, 17:36 IST

homenation

गाड़ी छोड़ो या डसवाऊं? हैदराबाद में नशे में धुत ड्राइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा

Read Full Article at Source