Last Updated:December 14, 2025, 12:25 IST
Goa Christmas New Year Party: गोवा में नाइटक्लब अग्निकांड के बाद प्रशासन ने कई क्लब सील किए हैं. क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले सख्ती के चलते पर्यटकों की मस्ती और खर्च दोनों पर असर पड़ा है. यहां खुले क्लबों में पार्टी का खर्च अब बढ़ सकता है.
Goa nightlife, Goa New Year Party, Goa Christmas New Year, Goa travel costगोवा नाइटलाइफ, Goa nightclubs, Goa fire incident, Goa tourism, गोवा न्यू इयर पार्टी, गोवा जाने का खर्च, गोवा के नाइटक्लबगोवा की चमक-धमक भरी नाइटलाइफ इस साल क्रिसमस और न्यू ईयर से ठीक पहले सरकारी सख्ती की चपेट में आ गई है. उत्तरी गोवा के अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद राज्य सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने वाले नाइटक्लब्स के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है. इस अग्निकांड में 25 लोगों की जान चली गई थी. इसका सीधा असर पर्यटकों की मौज-मस्ती और जेब दोनों पर पड़ता नजर आ रहा है.
क्रिसमस और न्यू ईयर का समय गोवा के लिए सबसे व्यस्त और कमाई वाला सीजन माना जाता है. देश-विदेश से लाखों सैलानी इस दौरान यहां पहुंचते हैं. लेकिन इस बार त्योहारों से पहले ही प्रशासन ने नाइटलाइफ पर नकेल कस दी है. जिला प्रशासन, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और पुलिस की संयुक्त टीमें नॉर्थ गोवा के टूरिस्ट बेल्ट में स्थित सभी नाइटक्लब्स की गहन जांच कर रही हैं.
क्यों सील जा रहे क्लब?
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, हर क्लब के लाइसेंस, अनुमति पत्र और फायर सेफ्टी इंतजामों की बारीकी से जांच की जा रही है. जो भी क्लब नियमों का उल्लंघन करता पाया जा रहा है, उसे मौके पर ही सील किया जा रहा है. इस विशेष अभियान की अगुवाई कर रहे अधिकारी कबीर शिरगांवकर ने साफ कहा है कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इस कार्रवाई में वागाटोर इलाके के दो बड़े और चर्चित नाइटक्लब गोया क्लब और कैफे CO2 गोवा को सील किया जा चुका है. अधिकारियों के अनुसार, गोया क्लब कृषि भूमि पर बना हुआ था, जबकि कैफे CO2 गोवा के पास फायर डिपार्टमेंट का अनिवार्य एनओसी नहीं था और उसकी संरचनात्मक मजबूती पर भी सवाल थे. खास बात यह है कि कैफे CO2 गोवा समुद्र के किनारे चट्टान पर स्थित था और पर्यटकों में काफी लोकप्रिय माना जाता था.
इतना ही नहीं, अंजुना इलाके में स्थित डियाज पूल क्लब एंड बार की फायर एनओसी को भी रद्द करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. शनिवार को की गई अचानक जांच में पाया गया कि वहां फायर सेफ्टी के इंतजाम नाकाफी हैं और उन्हें तत्काल अपग्रेड करने की जरूरत है.
क्यों बढ़ेगा गोवा घूमने का खर्च?
इस सख्ती का असर साफ नजर आने लगा है. कई क्लबों ने अस्थायी रूप से अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं, जबकि कई अन्य क्लबों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. ऐसे में गोवा आने वाले पर्यटकों के लिए विकल्प सीमित हो सकते हैं और जो क्लब खुले रहेंगे, वहां खर्च भी बढ़ सकता है.
सरकार का साफ संदेश है कि हादसों से सबक लेते हुए सुरक्षा सर्वोपरि होगी, चाहे इसके लिए नाइटलाइफ पर कितना ही असर क्यों न पड़े. ऐसे में अगर आप क्रिसमस या न्यू ईयर पर गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो मोटा खर्च करने के लिए तैयार रहें, क्योंकि इस बार मस्ती पर थोड़ी पाबंदी है और जेब पर भी ज्यादा बोझ पड़ सकता है.
Location :
Panaji,North Goa,Goa
First Published :
December 14, 2025, 12:25 IST

7 hours ago
