गोविंद सिंह डोटासरा अशोक गहलोत के षड़यंत्र वाले बयान से नहीं रखते इत्तेफाक

6 hours ago

Last Updated:July 04, 2025, 16:58 IST

Govind Singh Dotasara News: राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आज उदयपुर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया. डोटासरा ने कहा कि हालांकि वे गहलोत जित...और पढ़ें

गोविंद सिंह डोटासरा अशोक गहलोत के षड़यंत्र वाले बयान से नहीं रखते इत्तेफाक

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा बोले वे गहलोत जितने अनुभवी तो नहीं हैं लेकिन...उन्हें लगता है कि भजनलाल सरकार पांच साल चलेगी.

हाइलाइट्स

गोविंद सिंह डोटासरा ने गहलोत के बयान से असहमति जताई.डोटासरा ने कहा कि सरकार पांच साल पूरे करेगी.डोटासरा का बयान कांग्रेस में गुटबाजी की चर्चा का विषय बना.

उदयपुर. क्या कांग्रेस में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा है? क्या पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कड़वाहट खत्म हो गई है? ये ऐसे सवाल है जो राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के सियासी गलियारों में अक्सर गूंजते रहते हैं. क्योंकि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में हुई गुटबाजी जगजाहिर है. हालांकि अब सभी एक मंच पर नजर आने की कोशिश जरूर कर रहे हैं लेकिन बड़े नेताओं के बयानों में आ रहे विरोधाभास बता रहे हैं कि अभी भी शायद सबकुछ ठीक नहीं हैं. इसका अंदाजा आज उदयपुर आए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से दिए गए बयान से लगाया जा सकता है.

कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी में भजनलाल शर्मा के खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है. गहलोत के इस बयान से सियासत में खासी हलचल मच गई थी. इस बयान से गहलोत शायद बीजेपी की दबी छिपी गुटबाजी को जगजाहिर करने की कोशिश की थी. लेकिन उनके इस बयान से शायद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इत्तेफाक नहीं रखते हैं. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आज उदयपुर दौरे के दौरान गहलोत की ओर से दिये गए इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

Rajasthan Politics: राजस्थान के आदिवासी अंचल में कांग्रेस का महामंथन, जानें क्यों पड़ रही है इसकी जरुरत?

डोटासरा बोले प्रदेश की यह सरकार पांच साल पूरे करेगी पर…
डोटासरा से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने पहले जवाब टालने की कोशिश की. फिर डोटासरा ने कहा कि इस पर वे क्या प्रतिक्रिया दें क्योंकि वे इतने ‘अनुभवी’ नेता नहीं हैं. डोटासरा ने इस दौरान यह भी कह दिया कि उन्हें लगता है कि प्रदेश की यह सरकार पांच साल पूरे करेगी. हालांकि उन्होंने पांच साल तक जनता के परेशान होने की बात जरूर कही. अब गहलोत के षड़यंत्र से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया के रूप में ‘अनुभव’ को शामिल करना लोगों में चर्चा का विषय बन गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता ही दबी जुबान में कांग्रेस में ऊपरी खेमे में फिर से गुटबाजी होने और तालमेल का अभाव होने का अंदेशा जताने लगे हैं.

डोटासरा का बयान ही चर्चा का विषय बन गया
गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को कांग्रेस के संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए उदयपुर आये हैं. इस सम्मेलन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गुटबाजी भुलकर पार्टी हित में काम करने की नसीहत देना उनके एजेंडे में शामिल है. लेकिन खुद डोटासरा का बयान ही चर्चा का विषय बन गया कि पहले तो प्रदेश कांग्रेस की टॉप लिडरशिप में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की तकरार देखी गई और डोटासरा ने ये क्या नया ‘शगूफा’ छोड़ दिया. यह तंज है या फिर कुछ और है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Udaipur,Udaipur,Rajasthan

homerajasthan

गोविंद सिंह डोटासरा अशोक गहलोत के षड़यंत्र वाले बयान से नहीं रखते इत्तेफाक

Read Full Article at Source