घंटी की आवाज और गुपचुप का स्वाद, 62 साल के कुंजू की अनोखी पहचान

1 hour ago

X

title=

घंटी की आवाज और गुपचुप का स्वाद, 62 साल के कुंजू की अनोखी पहचान

arw img

Kunju gupchup wala : बालोद जिले के झलमला क्षेत्र में 62 वर्षीय कुंजू का चलता-फिरता ठेला लोगों के बीच खास पहचान बना चुका है. रायपुर के मूल निवासी कुंजू पिछले कई सालों से बालोद में पानीपुरी और भेल बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. उनके ठेले की सबसे खास पहचान लगी घंटी है, जिसकी आवाज सुनते ही लोग समझ जाते हैं कि गुपचुप वाला आ गया. कुंजू 10 रुपये में 6 बड़े गुपचुप ताजा बनाकर परोसते हैं. रोज दोपहर से वे आसपास के गांवों में घूमते हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उनके स्वाद के दीवाने हैं.

Last Updated:January 30, 2026, 07:12 ISTफूडकृषि

Read Full Article at Source