Last Updated:January 30, 2026, 07:50 IST
CUET PG 2026 Correction Window: सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी आज यानी 30 जनवरी 2026 तक सीयूईटी पीजी फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इसके बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा. सीयूईटी पीजी 2026 फॉर्म करेक्शन विंडो exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर एक्टिव है.
CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी फॉर्म में आज रात तक ही बदलाव कर सकते हैंनई दिल्ली (CUET PG 2026 Correction Window). सीयूईटी पीजी 2026 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज, 30 जनवरी 2026 को आवेदन सुधार की प्रक्रिया यानी ‘करेक्शन विंडो’ बंद करने जा रही है. अगर आपने फॉर्म भरते समय कोई चूक कर दी थी तो उसे ठीक करने का यह आखिरी मौका है. याद रखें कि एक छोटी सी गलती भी सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड रोक सकती है या काउंसलिंग के समय मुसीबत खड़ी कर सकती है.
सीयूईटी पीजी 2026 करेक्शन विंडो आज रात 11:50 बजे तक ही एक्टिव रहेगी. उम्मीदवारों को समझना होगा कि इसके बाद NTA किसी भी ईमेल या ऑफलाइन माध्यम से सुधार का अनुरोध स्वीकार नहीं करेगा. अगर आप अपनी कैटेगरी बदलते हैं या एक्सट्रा विषय चुनते हैं तो उसके लिए निर्धारित शुल्क भी आज ही जमा करना होगा. यह न केवल सीयूईटी पीजी 2026 फॉर्म में डिटेल अपडेट करने का समय है, बल्कि करियर की नींव को त्रुटिहीन बनाने का आखिरी अवसर भी है.
CUET PG 2026: रात तक कर सकते हैं सुधार
एनटीए के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2026 फॉर्म में सुधार की सुविधा 30 जनवरी की रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय की टेक्निकल समस्याओं से बचने के लिए समय से पहले ही अपने फॉर्म में सुधार कर लें. यह विंडो केवल उन उम्मीदवारों के लिए खुली है, जिन्होंने अपना आवेदन शुल्क पहले ही जमा कर दिया था.
CUET (PG) 2026 – Application Form Correction Window Open
Correction Window: 28 Jan 2026 (10:00 AM) to 30 Jan 2026 (11:50 PM)
Eligible candidates can edit particulars & add exam city preferences.
Apply now: https://t.co/ZE8NQtUqho
Corrections allowed only within… pic.twitter.com/ku9G4KV65z
सीयूईटी पीजी फॉर्म में क्या बदल सकते हैं?
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि सीयूईटी पीजी उम्मीदवार फॉर्म में अपना नाम, माता-पिता के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्थायी पते जैसी पर्सनल डिटेल्स नहीं बदल सकते हैं. हालांकि, कुछ अन्य चीजों में सुधार की अनुमति है:
शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं और स्नातक के अंक) पासिंग ईयर और यूनिवर्सिटी का नाम परीक्षा शहर की प्राथमिकता फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (अगर अस्पष्ट हों) चुने गए पेपर कोड या कोर्स.एनटीए सीयूईटी पीजी फॉर्म में सुधार कैसे करें?
सीयूईटी पीजी 2026 फॉर्म में सुधार के लिए जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस:
सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर विजिट करें. अपने ‘एप्लीकेशन नंबर’ और ‘पासवर्ड’ के जरिए लॉग-इन करें. डैशबोर्ड पर ‘Correction in Application Form’ लिंक पर क्लिक करें. जिस फील्ड में बदलाव की जरूरत है, उसे सुधारें और ‘Save’ पर क्लिक करें. अगर कोई अतिरिक्त शुल्क (जैसे श्रेणी बदलने पर) लागू होता है तो उसका भुगतान ऑनलाइन करें. आखिर में रिवाइज्ड कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें.एक्सट्रा फीस किसे जमा करनी होगी?
अगर कोई छात्र सीयूईटी पीजी 2026 फॉर्म में अपनी कैटेगरी बदलता है (उदाहरण के लिए SC/ST से जनरल) या ज्यादा टेस्ट पेपर जोड़ता है तो उसे लागू अंतर शुल्क का भुगतान करना होगा. यह भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से किया जा सकता है. सुधार तभी मान्य माना जाएगा, जब शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा.
करेक्शन विंडो बंद होने के बाद NTA सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करेगा. CUET PG 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 30, 2026, 07:50 IST

1 hour ago
