घर में लगा था पटाखों का अंबार, तभी शॉर्ट सर्किट से लगी आग, और फिर...

1 week ago

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से सोमवार दोपहर एक दंपति की जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एक अग्निशमन ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई, जिससे घर में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया. पटाखों में विस्फोट के कारण घर के मालिक इरफान (57) और उनकी पत्नी समर जहां (55) गंभीर रूप से झुलस गए.

स्थानीय पुलिस ने रिश्तेदारों की मदद से दरवाजा तोड़कर झुलसे दंपति को बाहर निकाला. दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. अपर पुलिस आयुक्त (शालीमार गार्डन) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पटाखे परिवार के सदस्यों ने एक शादी के लिए खरीदे थे, जो आने वाले सप्ताह में होने वाली थी. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पटाखों की रसीद और शादी का कार्ड दिखाया है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. इरफ़ान शादियों में पटाखा शो किया करते थे. पाल ने बताया, हो सकता है कि वह अपने घर के अंदर पटाखों को स्टोर कर रहा हो, इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इसी प्रकार के घटना में पिछले महीने गीता कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले में दंपत्ति के अलावा उनके दो बच्चे शामिल थे. वहीं इस घटना में 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. पुलिस के अनुसार, 4 मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

.

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 24:43 IST

Read Full Article at Source