Last Updated:August 02, 2025, 15:21 IST
मंडी जिले में 2025 के मॉनसून सीजन में भंयकर तबाही हुई है, जिसमें एक हजार घर और दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. चंडीगढ़ कीरतपुर मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड से 200 करोड़ का नुकसान हुआ है.

हाइलाइट्स
मंडी में 2025 के मॉनसून में भारी तबाही हुई है.चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइड से 200 करोड़ का नुकसान.लैंडस्लाइड रोकने के लिए स्थायी समाधान की तलाश जारी.मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में साल 2025 के मॉनसून सीजन की भंयकर तबाही देखने को मिल रही है और की आपदा की याद दिला दी है. इस आपदा में जहां जिला में अभी तक एक हजार के करीब घर तबाह हो चुके हैं. वहीं दर्जनों सड़कें भी इस आपदा में बुरी तहर से क्षतिग्रस्त हुई हैं.
सूबे के चंडीगढ़ कीरतपुर मनाली नेशनल हाईवे का हाल बेहद खराब है. मंडी से लेकर मनाली तक इस हाईवे पर गुजरना खतरे से खाली नहीं है. लगातार लैंडस्लाइड से एनएचएआई को अब तक 200 करोड़ के करीब नुकसान हो चुका है.
एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेट वरूण चारी ने बताया कि मंडी से लेकर ओट तक यह क्षति हुई है और पुणे की एक कंपनी द्वारा इस नुकसान का सही आकलन लगाया जा रहा है. वहीं इसके अलावा कंपनी द्वारा इस पैच में बार-बार हो रही लैंडस्लाइड के सही कारणों का पता लगाया जाएगा, ताकि भविष्य में बेहतर तकनीक के माध्यम से लैंडस्लाइड रोकने का स्थायी समाधान किया जा सके.
बारिश के चलते चंडीगढ़ कीरतपुर मनाली नेशनल हाईवे दो जिलों में बंद हो गया है. तस्वीरें शुक्रवार की हैं.
इस नेशनल हाईवे पर मंडी के 4 मील से लेकर औट तक पहाड़ी से लैंडस्लाइड़ का सिलसिला लगातार जारी है. लैंडस्लाइड़ के चलते इस हाईवे पर कुछ डंगे धराशायी भी हो गए हैं, वहीं अन्य डंगों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं. जिस कारण यह डंगे भी लगातार खतरे की घंटी बजा रहे हैं. इसके अलावा पंडोह के कैंचीमोड़ के पास इस हाईवे का एक हिस्सा फिर से धंस गया है. जब से यह हाईवे बना है, तब लेकर अब तक कई लोगों की मौत लैंडस्लाइडिंग से हो चुकी है. हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि इस तबाही के लिए जिम्मेदार कौन है?
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
August 02, 2025, 15:20 IST