चंदनकियारी विधानसभा सीट पर बीजेपी लगा पाएगी हैट्रिक? 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग

4 hours ago

Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड के बोकारो जिले की चंदनकियारी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक है. 2024 के विधानसभा चुनाव में चंदनकियारी विधानसभा सीट आरक्षित है. इस सीट पर BJP के अमर कुमार बाउरी मैदान में हैं, जो पिछली बार यहां से जीत चुके हैं. उन्होंने 2019 में बीजेपी के टिकट पर ही यहां जीत हासिल की थी. इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से उमाकांत रजक इस बार मुकाबले में हैं, जिनका पिछला प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन वे पिछले चुनाव में अखिल भारतीय झारखंड समाज पार्टी से लड़े थे. चंदनकियारी सीट पर मुख्य मुकाबला इन दोनों के बीच माना जा रहा है, क्योंकि दोनों उम्मीदवार इस क्षेत्र में पहले से मजबूत पैठ रखते हैं.

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में BJP का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, क्योंकि अमर कुमार बाउरी ने यहां पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही बीजेपी ने उन पर फिर से विश्वास जताया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 67,739 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी AJSUP के उमाकांत रजक को 58,528 वोट मिले थे. अमर कुमार बाउरी की यह जीत बीजेपी की मजबूत उपस्थिति और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम मानी जाती है. इस जीत के साथ, बाउरी ने एजेएसयूपी के उमाकांत रजक को काफी बढ़त से हराया, जिससे यह सीट भाजपा के खाते में रही.

चंदनकियारी विधानसभा चुनाव परिणाम 2014 में भी अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वह झारखंड विकास मोर्चा (JVM) से चुनाव लड़े थे. उन्हें कुल 81,925 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे AJSUP के उमाकांत रजक को 47,761 वोट मिले थे. यह चुनाव भी बाउरी के लिए ऐतिहासिक था, क्योंकि उन्होंने एक मजबूत प्रतिद्वंदी को हराकर यह सीट जीती. इस प्रकार चंदनकियारी विधानसभा सीट पर 2024 में भाजपा के लिए मुकाबला कठिन जरूर होगा, लेकिन पिछले चुनावों के परिणाम और अमर कुमार बाउरी की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा का पलड़ा यहां भारी नजर आता है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source