चक्रवात मोंथा के दौरान आप ट्रेन से जा रहे हैं, जान लें,रेलवे का अलर्ट जारी

2 hours ago

Last Updated:October 28, 2025, 14:49 IST

Cyclone Montha- रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ चक्रवात मोंथा की समीक्षा की और संबंधित जोनों को निर्देश जारी किए. साइक्लोन मोंथा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों प्रभावित कर रहा है.

चक्रवात मोंथा के दौरान आप ट्रेन से जा रहे हैं, जान लें,रेलवे का अलर्ट जारीरेल मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

नई दिल्‍ली. साइक्लोन मोंथा को लेकर भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है. ट्रेनों को सुरक्षित चलाने के लिए अलर्ट जारी किया है. स्‍वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने साइक्‍लोन की समीक्षा की और संबंधित जोनों को निर्देश जारी किए. मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई तटीय राज्यों में भारी से भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. तूफान की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो जाएगी. साइक्लोन मोंथा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ओर से मौसम में परिवर्तन हो रहा है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साक्‍लोन मोंथा को लेकर रेलवे को पूर्वी तट पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए, खासकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में राज्‍यों में रेलवे के अधिकारियों अलर्ट रहने को कहा है. मंत्री ने कहा कि यात्रियों की असुविधा कम से कम हो, इसके लिए हर कदम उठाया जाएं.

ये है ब्‍लू प्रिंट

.डिविजनल वॉर रूम सक्रिय: सभी प्रभावित जोनों में 24 घंटे कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से स्थिति की लगातार निगरानी की जाएगी.

. विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और गुंटूर डिवीजनों में जरूरी सामान, मशीनरी और कर्मचारियों को तैयार रखा गया है. जेनरेटर, पंप और मरम्मत उपकरण तैनात किए गए हैं जिससे बाढ़ या बिजली कटौती में तुरंत राहत दी जा सके.

. ट्रेनों की स्‍पीड और मार्गों पर नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में चलने वाली ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द करने का फैसला लिया जाएगा, ताकि यात्री सुरक्षित रहें.

.ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर), साउथ कोस्ट रेलवे (एससीओआर) और साउथ सेंट्रल रेलवे (एससीआर) जोनों को इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए रिसोर्स जुटाने और सावधानियां बरतने के आदेश दिए गए हैं, जिससे ट्रेनों को सुरक्षित चलाया जा सके. तूफान मोंथा 2025 का पहला बड़ा बाद-मानसून तूफान है, जो तमिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों को भी प्रभावित कर सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

October 28, 2025, 14:46 IST

homenation

चक्रवात मोंथा के दौरान आप ट्रेन से जा रहे हैं, जान लें,रेलवे का अलर्ट जारी

Read Full Article at Source