in Hindi: जम्मू कश्मीर में कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. सरकार ने विधानसभा में बताया कि पिछले तीन साल में 2 लाख से ज्यादा लोग डॉग बाइट का शिकार हुए. इसमें जम्मू संभाग से लगभग 98 हजार और कश्मीर संभाग से 1 लाख 14 हजार से अधिक केस दर्ज हुए. सबसे ज्यादा मामले जम्मू जिले में आए जहां 54 हजार से ज्यादा लोग कुत्तों के काटने से घायल हुए. श्रीनगर दूसरे नंबर पर रहा जहां 36 हजार से अधिक मामले सामने आए. सरकार ने माना है कि आवारा कुत्तों की संख्या चिंता का विषय है. इसीलिए नसबंदी और टीकाकरण का बड़ा अभियान शुरू किया गया है. जून 2023 से सितंबर 2025 के बीच करीब 49 हजार आवारा कुत्तों की नसबंदी और वैक्सिनेशन किया गया. सरकार का दावा है कि यह कदम आगे आने वाले महीनों में डॉग बाइट केसों को कम कर सकता है.
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने रबी सीजन 2025-26 के लिए P&K यानी फॉस्फेटिक और पोटाशिक उर्वरकों पर Nutrient Based Subsidy की दरों को मंजूरी दे दी है. सरकार ने इस फैसले के लिए करीब 37952 करोड रुपये का बजट तय किया है. यह खरीफ की तुलना में ज्यादा है. उद्देश्य यह है कि किसानों को उर्वरक किफायती दाम पर मिलता रहे.
केंद्र सरकार के मुताबिक DAP और NPKS ग्रेड के 28 प्रकार के उर्वरकों पर यह सब्सिडी लागू होगी. इससे गेहूं, चना और सरसों जैसी रबी फसलों की लागत कम होगी. किसानों को महंगाई के दबाव से बचाने में मदद मिलेगी. सरकार का कहना है कि किसान हित उसकी प्राथमिकता है. MSP बढ़ाने के बाद सब्सिडी के इस फैसले से किसानों की आय पर सकारात्मक असर होगा. इससे फूड सिक्योरिटी भी मजबूत रहने की उम्मीद है.
October 28, 2025 17:16 IST
छठ पूजा में दर्दनाक हादसा: रायते नदी में दो युवक बह गए, बचाव अभियान जारी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रायते नदी का तेज बहाव दो युवकों को अपने साथ खींच ले गया. यह घटना कल्याण तालुका क्षेत्र में सोमवार शाम हुई. पीड़ित युवकों की पहचान प्रिंस गुप्ता और राजन विश्वकर्मा के रूप में हुई है. दोनों नदी किनारे अनुष्ठान कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक फिसलकर पानी में गया. दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की. मगर दोनों ही लहरों में बह गए. स्थानीय लोगों ने फौरन अलर्ट किया. पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और रात भर तलाशी चलती रही. मंगलवार सुबह फिर से खोज अभियान शुरू किया गया.
October 28, 2025 16:50 IST
पंजाब : फिरोजपुर में ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम (फिरोजपुर) ने सीमापार ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई. इस ऑपरेशन की जानकारी डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए दी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एक खुफिया इनपुट के आधार पर की गई थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह नशे की खेप पाकिस्तान से भारत में तस्करी कर लाई गई थी. डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे ड्रग्स माफिया और तस्कर गिरोहों ने इस खेप को भारत में भेजा था, जिसे आरोपी गुरप्रीत सिंह यहां सप्लाई करने की तैयारी में था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, जो स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) फाजिल्का में रजिस्टर की गई है. पुलिस अब इस नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकिंग की जांच कर रही है.
October 28, 2025 16:23 IST
टीपू सुल्तान के महल पर गैंगस्टर का जिक्र
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में नंदी हिल्स स्थित टीपू सुल्तान के महल की दीवार पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखने का मामला सामने आया है. सोमवार को पर्यटकों ने यह भित्तिचित्र देखा और तुरंत इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. यह ऐतिहासिक स्मारक ASI के अधीन आता है और कभी टीपू सुल्तान का समर पैलेस था. जैसे ही इसकी जानकारी मिली, अधिकारी मौके पर पहुंचे और दीवार की जांच की. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. उन पर अतिक्रमण, सार्वजनिक उपद्रव और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं. CCTV फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दोषियों की पहचान हो सके. पुलिस का कहना है कि ऐसे कृत्य न केवल इतिहास के साथ खिलवाड़ हैं बल्कि गंभीर अपराध भी माने जाएंगे. अधिकारी इस मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी में हैं.
October 28, 2025 15:49 IST
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का दूसरा ट्रायल
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘आज क्लाउड सीडिंग का दूसरा ट्रायल दिल्ली में किया गया… बुराड़ी, नॉर्थ करोल बाग, मयूर विहार समेत अन्य कुछ इलाकों में क्लाउड सीडिंग की गई… यह प्रक्रिया करीब आधा घंटा चली… हमारा मानना है कि अगर हमारे ये ट्रायल्स कामयाब हुए तो आने वाले समय में एक लॉन्ग टर्म प्लान किया जाएगा…’
October 28, 2025 15:27 IST
36 प्रतिशत युवाओं ने कभी नहीं पी शराब : रिपोर्ट
दुनिया भर के युवा वर्ग में शराब से दूर रहने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. खासकर जेनरेशन जेड, यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मे युवा, में यह बदलाव सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, कानूनी तौर पर शराब पीने की उम्र वाले 36 प्रतिशत युवाओं ने कभी भी शराब नहीं पी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है. 87 प्रतिशत युवाओं ने बताया कि वे शराब नहीं पीते क्योंकि वे अपना स्वास्थ्य बनाए रखना चाहते हैं और भविष्य में किसी भी गंभीर बीमारी के जोखिम को कम करना चाहते हैं. 30 प्रतिशत युवाओं ने कहा कि वे पैसे बचाने के लिए शराब से दूर रहते हैं, जबकि 25 प्रतिशत लोग बेहतर नींद पाने के लिए शराब से परहेज करते हैं. (IANS)
October 28, 2025 15:15 IST
उद्धव पर एकनाथ शिंदे का पलटवार, कहा- 'मुंबई की तिजोरी पर लिपटा एनाकोंडा जिसकी भूख कभी खत्म नहीं होती'
महाराष्ट्र की सियासत इन दिनों एनाकोंडा की मिसालों से गर्म है. उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को एनाकोंडा कहा. उसके अगले ही दिन डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर सीधा हमला कर दिया. शिंदे ने कहा कि जो दूसरों को एनाकोंडा बोलते हैं. असली एनाकोंडा वही हैं. जो मुंबई की तिजोरी पर लिपटे बैठे हैं. उनकी भूख कभी खत्म नहीं होती. शिंदे ने आरोप लगाया कि मुंबई का पैसा खाया गया. प्लॉट्स से लेकर कोविड में पेशेंट्स की खिचडी तक में करप्शन हुआ. मीठी नदी की सिल्ट तक में घोटाला कर दिया गया. शिंदे ने याद दिलाया कि उद्धव की पार्टी ने 25 साल तक BMC कंट्रोल की. करप्शन वहीं से शुरू हुआ. बीजेपी नेताओं ने भी हमला तेज किया. चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उद्धव आइने में खुद को देखें. वह खुद एक अजगर की तरह बस पड़े रहते हैं. और दूसरों की मेहनत पर फुफकारते हैं.
October 28, 2025 14:16 IST
दिल्ली में 30 नवंबर को होगा MCD का उपचुनाव, 3 दिसंबर को रिजल्ट
दिल्ली चुनाव आयोग ने 12 नगर पार्षदों के खाली पदों को भरने के लिए MCD उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है. अधिसूचना जारी होने और नामांकन शुरू होने की तिथि 3 नवंबर और मतदान की तिथि 30 नवंबर है. मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
October 28, 2025 13:53 IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-3 पर बस में लगी आग
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 परिसर में एक बस में अचानक आग लगने की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि यह बस यात्रियों को विमान तक ले जाने के लिए उपयोग की जाती थी.
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह रही कि हादसे के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हवाई अड्डे की उड़ानों पर इस घटना का कोई असर नहीं पड़ा है.
October 28, 2025 13:27 IST
डोडा में भूस्खलन से मची तबाही, 50 से अधिक घरों का हुआ नुकसान, इलाके में दहशत का माहौल
डोडा जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर कास्तीगढ़ के सादेरबाग इलाके में भयानक भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 50 से अधिक घरों को भारी नुकसान पहुंचा है और इलाके में दहशत का माहौल है। लोग डर के साये में रातें गुजारने को मजबूर हैं.
भूस्खलन का दायरा करीब 1.5 से 2 किलोमीटर तक फैला हुआ बताया जा रहा है. कई मकानों में गहरी दरारें आ चुकी हैं, जिससे सैकड़ों घरों और कृषि भूमि को खतरा मंडरा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए AC(R) डोडा, तहसीलदार कास्तीगढ़ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
October 28, 2025 13:09 IST
पंजाब पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन बरामद
पंजाब पुलिस की एक बड़ी इंटेलिजेंस आधारित कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. काउंटर इंटेलिजेंस फिरोज़पुर की टीम ने सीमा पार से चल रहे एक नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा, को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नशे की खेप पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा सीमा पार से भारत में भेजी गई थी. पुलिस ने इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), फाजिल्का में एफआईआर दर्ज कर ली है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि खेप को भारत में किसे सौंपा जाना था और इसके नेटवर्क के अन्य सदस्य कौन हैं. तस्करी के इस पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की पहचान के लिए छापेमारी जारी है.
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह सीमा पार से चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और युवाओं को नशे की चपेट से बचाने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी.
October 28, 2025 12:26 IST
सभी चुनावों में महायुति जीतने वाली है, विपक्ष को पता चल गई हार- एकनाथ शिंदे का MVA पर वार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘… सभी चुनावों में महायुति जीतने वाली है… इनकी (विपक्ष) सरकार स्थगित सरकार है और हमारी सरकार प्रगति सरकार है. हमने 2.5 से 3 सालों में जो काम किए हैं, वे सभी जनता के सामने है. उन्हें (विपक्ष को) अपनी हार पता चल गई है. हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और वे अपनी हार की तैयारी कर रहे हैं…’
October 28, 2025 11:25 IST
दिल्ली में 1 नवंबर से बस BS-VI वाहनों की एंट्री, CAQM ने जारी किया नोटिस
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने पब्लिक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 1 नवंबर से राजधानी में केवल BS-VI मानक वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. यह नियम विशेष रूप से दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड कमर्शियल वाहनों पर लागू होगा. यानी BS-IV या उससे पुराने मानक वाले कमर्शियल वाहन अब दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
यह फैसला दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने और आने वाले सर्दियों के महीनों में पराली और वाहन प्रदूषण से निपटने के लिए लिया गया है. CAQM ने इससे पहले संबंधित राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने परिवहन विभागों के माध्यम से इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. परिवहन विभाग और पुलिस को भी कहा गया है कि दिल्ली की सीमाओं पर BS-VI और उससे पुराने वाहनों की चेकिंग और एंट्री पर रोक लगाने की तैयारी कर ली जाए.
October 28, 2025 11:06 IST
सूरत के डुमस बीच पर समंदर में डूबी कार, स्टंट करना पड़ा महंगा
सूरत के प्रसिद्ध डुमस बीच पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब समुद्र किनारे स्टंट करने के दौरान एक कार लहरों में बहकर समंदर में डूब गई. बताया जा रहा है कि चालक बीच पर कार लेकर स्टंट कर रहा था, जो नियमों के खिलाफ है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक समुद्र के बहुत करीब जाकर स्टंट कर रहा था, तभी अचानक तेज लहर आई और गाड़ी पानी में फंस गई. देखते ही देखते गाड़ी आधी से ज्यादा डूब गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया.
October 28, 2025 10:31 IST
आंध्र-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों की गुप्त बैठक, नया नेतृत्व सामने आया
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों की एक गुप्त बैठक होने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, यह बैठक संगठन के नए नेतृत्व के गठन को लेकर बुलाई गई थी. इस बैठक में संगठन के कई शीर्ष नेता मौजूद थे, जिनमें केंद्रीय और क्षेत्रीय स्तर के जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में देवजी को सेंट्रल कमेटी का नया प्रमुख बनाया गया है, जबकि कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) यानी नक्सलियों के मिलिट्री विंग का प्रमुख नियुक्त किया गया है. संगठन अब दक्षिण बस्तर से तेलंगाना सीमा के इलाकों में रणनीतिक पुनर्गठन की कोशिश कर रहा है.
October 28, 2025 09:40 IST
कानपुर से उड़ेगा विमान, दिल्ली के आसमान में करेगा क्लाउड सीडिंग
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत के लिए आज क्लाउड सीडिंग की संभावना तेज हो गई है. मौसम विभाग और IIT कानपुर की टीम की संयुक्त पहल के तहत आज उत्तर दिल्ली क्षेत्र में बादलों पर क्लाउड सीडिंग का प्रयास किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, अगर दृश्यता (visibility) 2000 मीटर से बढ़कर 5000 मीटर तक पहुंच जाती है, तो विमान कानपुर से दोपहर 1 बजे के आसपास उड़ान भर सकता है.
वर्तमान में खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण विमान को उड़ान की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन मौसम में सुधार होते ही सीडिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी. योजना के अनुसार, क्लाउड सीडिंग के लिए पायरो तकनीक (Pyro Technique) का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके तहत विशेष रसायनों के जरिए बादलों में कृत्रिम वर्षा कराई जाती है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर दिल्ली के करोल बाग और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की घनता और दिशा के अनुसार वर्षा कराए जाने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर प्रक्रिया सफल रहती है, तो अगले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल सकता है.
October 28, 2025 09:17 IST
दिल्ली में आज हो सकती है क्लाउड सीडिंग, मौसम हुआ अनुकूल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) की प्रक्रिया की जा सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वायुमंडलीय स्थितियाँ अनुकूल हो गई हैं और यदि बादल पर्याप्त घनत्व में बने रहे, तो आज शाम तक क्लाउड सीडिंग का प्रयास किया जाएगा.
दिल्ली सरकार और IIT कानपुर की संयुक्त परियोजना के तहत यह प्रयोग प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. अगर प्रक्रिया सफल रहती है, तो अगले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा में सुधार देखने को मिल सकता है.
October 28, 2025 09:06 IST
कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दो भाइयों के ठिकाने पर छापा
कोलकाता में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक नामी कारोबारी के आवास पर छापेमारी शुरू की. यह घर दो भाइयों बिश्वजीत और रंजीत का है. सूत्रों के मुताबिक, रंजीत रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं, जबकि बिश्वजीत गारमेंट बिज़नेस चलाते हैं. हाल ही में दोनों भाइयों ने पुरी में दो होटल भी खरीदे थे.
ईडी की 6 सदस्यीय टीम ने आज तड़के दोनों के ठिकाने पर दबिश दी और तलाशी अभियान शुरू किया. माना जा रहा है कि जांच का संबंध मनी लॉन्ड्रिंग और संपत्ति निवेश के संदिग्ध लेन-देन से जुड़ा है. ईडी अधिकारियों ने दोनों भाइयों से जुड़े बैंकिंग दस्तावेज़, प्रॉपर्टी डील और विदेशी निवेश के कागज़ों की जांच शुरू कर दी है.

2 hours ago
