Last Updated:December 01, 2025, 14:28 IST
Panipat News: हरियाणा के पानीपत में रेलवे स्टेशन पर महिला की जान जाते जाते बची. महिला ट्रेन में चढ़ते वक्त गिर गई और फिर घसीटती हुई गई. हालांकि, कॉन्सटेबल ने मुस्तैदी दिखाते हुए महिला को रेल लाइन पर गिरने से बचा लिया. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है. पानीपत. हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसली एक महिला यात्री को जीआरपी के जवान ने अपनी त्वरित सूझबूझ और बहादुरी से बचा लिया.
जानकारी के अनुसार, घटना रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है. करनाल से दिल्ली की ओर जा रही गाड़ी संख्या 64454 जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, यात्री चढ़ने–उतरने लगे. इस दौरान लगभग 45–50 वर्ष की एक महिला यात्री, जो अकेले सफर कर रही थी, अपना सामान ट्रेन में रखकर चढ़ने ही वाली थी कि तभी ट्रेन चल पड़ी. ट्रेन की गति बढ़ते ही महिला का पैर फिसल गया और वह कोच तथा प्लेटफॉर्म के बीच खतरनाक तरीके से फंसने लगी.
उसी पल ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के सिपाही जग रूप सिंह (224) की नजर महिला पर पड़ी. बिना एक क्षण गंवाए, बिना किसी भय और हिचक के, उन्होंने आगे बढ़कर महिला को मजबूती से पकड़ा और पूरी ताकत से खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. समय रहते दिखाई गई इस वीरता ने एक संभावित गंभीर हादसे को टाल दिया.
महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है. घटना के बाद ट्रेन को रोका गया तथा महिला को सुरक्षित उसी ट्रेन में बैठाकर उसके गंतव्य तक भेजा गया.
घटना की सीसीटीवी भी आई सामने
इस पूरे हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इस में जग रूप सिंह अपने एक साथी के साथ प्लैटफॉर्म पर मौजूद थे. इस दौरान एक महिला ट्रेन चलने के साथ ही घसीटती हुई दिखी. करीब 10 मीटर तक वह महिला के साथ चलते रहे और फिर महिला को प्लैटफॉर्म की तरफ खींचा और उसे ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया.
जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि 29 नवंबर की यह घटना है और महिला ने ट्रेन में बैग रख दिया था लेकिन खुद नहीं चढ़ पाई. उन्होंने कहा जगरूप को सम्मानित करने के लिए अधिकारियों को लिखा गया है और उन्हें मान सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वह ट्रेन में चढ़ते समय सावधानी बरतें.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Panipat,Panipat,Haryana
First Published :
December 01, 2025, 14:28 IST

57 minutes ago
