Last Updated:January 08, 2026, 13:42 IST
NEET UG 2026: नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. अगर आप नीट यूजी 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए, फॉर्म भरते समय किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
NEET UG 2026: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगले महीने शुरू होने वाली हैनई दिल्ली (NEET UG 2026). देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2026 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए राहत और चेतावनी, दोनों साथ आई हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं, जिनमें आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट्स दुरुस्त करने की सलाह दी गई है. अक्सर देखा गया है कि हजारों छात्र कठिन मेहनत के बावजूद केवल छोटी-सी तकनीकी गलती या गलत दस्तावेजों के कारण परीक्षा की दौड़ से बाहर हो जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल एनटीए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर बहुत फोकस कर रहृी है. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और बाद में होने वाली शिकायतों को कम किया जा सकेगा. नीट यूजी आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘लास्ट मिनट रश’ से बचने के लिए स्टूडेंट्स को आधार कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट जैसे मुख्य डॉक्यूमेंट्स को अभी से 10वीं के सर्टिफिकेट के अनुसार अपडेट करा लेना चाहिए.
नीट यूजी फॉर्म के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
NTA की नई गाइडलाइन के अनुसार, नीट यूजी 2026 उम्मीदवारों को नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स अपडेट करवाकर रखने चाहिए:
आधार कार्ड: यह सबसे जरूरी आईडी प्रूफ है. सुनिश्चित करें कि इसमें आपका नाम और जन्मतिथि 10वीं की मार्कशीट से मेल खाती हो. पैन कार्ड: अतिरिक्त पहचान प्रमाण के रूप में जरूरी हो सकता है. हस्ताक्षर: सफेद कागज पर काली स्याही से किए गए स्पष्ट हस्ताक्षर. पासपोर्ट साइज फोटो: हाल ही में खींची गई (सफेद बैकग्राउंड के साथ). पोस्टकार्ड साइज फोटो (4″x6″): आवेदन के समय अपलोड करने के लिए अनिवार्य. अंगूठे का निशान: बाएं और दाएं दोनों हाथों के अंगूठे और उंगलियों के निशान. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट: शैक्षणिक योग्यता प्रमाणित करने के लिए. PwBD/कैटेगरी सर्टिफिकेट: आरक्षण का लाभ लेने वाले छात्रों के लिए वैध प्रमाण पत्र.आधार कार्ड और 10वीं सर्टिफिकेट का मिलान जरूरी
एक्सपर्ट्स के अनुसार, सबसे ज्यादा फॉर्म रिजेक्शन नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि (DOB) में अंतर के कारण होते हैं. अगर आपके आधार कार्ड में विवरण 10वीं के सर्टिफिकेट से अलग है तो उसे तुरंत UIDAI के पोर्टल या नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करा लें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सिस्टम इन आंकड़ों के मिलान पर ही काम करता है.
श्रेणी प्रमाणपत्र और UDID कार्ड
दिव्यांग उम्मीदवारों (PwD) के लिए अपना UDID कार्ड अपडेट और रिन्यू कराना अनिवार्य है. वहीं, EWS, एससी, एसटी और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके प्रमाणपत्र लेटेस्ट सरकारी नियमों के अनुसार अपडेटेड हों. पुराने या अवैध प्रमाणपत्रों के कारण नीट परीक्षा 2026 में आपकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.
NEET UG 2026 Date: नीट यूजी परीक्षा कब होगी?
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने नीट यूजी परीक्षा 2026 के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है, जो अब भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान के 11वीं और 12वीं के कोर टॉपिक्स पर केंद्रित है. परीक्षा मई 2026 के पहले रविवार को होने की संभावना है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी में शुरू हो सकती है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी नीट यूजी परीक्षा आमतौर पर मई के पहले रविवार को ही होती है.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 08, 2026, 13:42 IST

21 hours ago
