पहली वन्दे भारत स्लीपर में कौन करेगा सफर, कितने होंगे वीआईपी और कितने आम लोग? 

16 hours ago

Last Updated:January 09, 2026, 10:22 IST

देश की पहले वंदेभारत स्‍लीपर का आम लोगों का इंतजार है, ट्रेन कब शुरू होगी और कब मौका मिलेगा. तमाम ऐसे लोग भी होंगे, जो पहले दिन ही सफर करना चाह रहे हैं, लेकिन सवाल उठता है कि पहले दिन आम लोग इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं, कौन लोग उद्घाटन वाले दिन सफर करेंगे, इसमें कितने वीआईपी होंगे? जानें-

पहली वन्दे भारत स्लीपर में कौन करेगा सफर, कितने होंगे वीआईपी और कितने आम लोग? 17 या 18 जनवरी को चलेगी पहली स्‍लीपर ट्रेन.

नई दिल्‍ली. देश की पहली वंदेभारत स्‍लीपर ट्रेन जल्‍द ही चलने वाली है. रेल मंत्रालय के साथ-साथ दोनों संबंधित जोन भी इस शाही स्‍लीपर ट्रेन के ऑपरेशंस की तैयारी पूरी कर ली है. इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, इसलिए डेट फाइनल होने का इंतजार है. संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि 17 या 18 जनवरी को ट्रेन का उद्धाटन हो सकता है. इस ट्रेन का आम लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जिससे लंबी दूरी का सफर सुविधाजनक हो सके. तमाम ऐसे लोग भी होंगे, जो पहले दिन ही सफर करना चाह रहे हैं, लेकिन सवाल उठता है कि पहले दिन आम लोग इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं, कौन लोग उद्घाटन वाले दिन सफर करेंगे, इसमें कितने वीआईपी होंगे? आइए जानते हैं रेलवे का प्‍लान-

पहली स्‍लीपर वंदेभारत गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी. उद्घाटन के दिन चलने वाली ट्रेन का अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. डेट फाइनल होने के बाद जारी कर दिया गया है. ट्रेन में करीब 823 बर्थ होंगी. इसमें फर्स्‍ट, सेकेंड और थर्ड एसी होंगे.

पहली ट्रेन में कौन करेंगे सफर

पहली वंदेभारत यानी उद्घाटन के दिन ट्रेन आम लोग रिजर्वेशन कराकर सफर नहीं कर सकते हैं. इसमें रेलवे द्वारा बुलाए गए गेस्‍ट ही सफर करते हैं. जिसमें सांसद, विधायक जैसे जनप्रतिनिधि से लेकर स्‍कूली बच्‍चे और महिलाओं के अलावा मीडिया कर्मी शामिल होते हैं.

कैसे होता है वीआईपी का चयन

वीआईपी यानी जनप्रतिनिधि में वे शामिल होते होते हैं, ट्रेन जिन इलाकों से गुजर रही होती है. वहां के सांसद, विधायक और स्‍थानी प्रतिनिधि इनवाइट किए जाते हैं. वे ही सफर करते हैं.

कैसे होता है स्‍कूली बच्‍चों का सेलेक्‍शन

स्‍कूली बच्‍चों के सेलेक्‍शन के लिए निबंध प्रतियोगिता कराई जाती है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रेन में सफर करने का मौका दिया जाता है.

पहले दिन कितने लोग करेंगे सफर

ट्रेन में पहले दिन 823 से अधिक संख्‍या में लोग सफर करेंगे. क्‍योंकि तमाम जनप्रतिनिधि ऐसे होते हैं, जो एक स्टेशन से सवार होते हैं और अगले में उतर जाते हैं. जैसे कोई विधायक है, जो अपने क्षेत्र से सवार होगा, अगले में उतर जाएगा, अगले में वहां का विधायक सवार होगा. इस तरह काफी संख्‍या में पहले दिन लोग सफर करेंगे.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 09, 2026, 10:22 IST

homebusiness

पहली वन्दे भारत स्लीपर में कौन करेगा सफर, कितने होंगे वीआईपी और कितने आम लोग? 

Read Full Article at Source