Maharashtra BMC Chunav Live: BMC चुनाव से पहले उद्धव-राज ठाकरे की ज्‍वाइंट रैली, संजय राउत बोले- भाजपा बेशर्म और ढोंगी

15 hours ago

Last Updated:January 09, 2026, 10:45 IST

Maharashtra BMC Chunav Live: महाराष्‍ट्र में इन दिनों स्‍थानीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल है. भाजपा, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. उधर, बीएमसी चुनाव से पहले कांग्रेस और एआईएमआईएम को करारा झटका लगा है.

 BMC चुनाव से पहले उद्धव-राज की ज्‍वाइंट रैली, राउत बोले- भाजपा बेशर्मMaharashtra BMC Chunav Live: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव से पहले सियासी जोड़-तोड़ लगातार जारी है. (फोटो: पीटीआई)

Maharashtra BMC Chunav Live: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय और खासकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में गुरुवार को एक बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया, जब महाराष्ट्र के अंबरनाथ नगर परिषद के 12 निलंबित कांग्रेस पार्षद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब राज्य में 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है. नवी मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में इन पार्षदों ने BJP की सदस्यता ग्रहण की. इस घटनाक्रम को BJP के लिए स्थानीय स्तर पर बड़ी बढ़त के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे अवसरवादी राजनीति करार दिया है. इन पार्षदों को पहले कांग्रेस द्वारा निलंबित किया गया था, जिसके बाद उनके BJP में जाने से राज्य की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है.

इस पूरे घटनाक्रम पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने BJP पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP गंदी और सांप्रदायिक राजनीति कर रही है और जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटका रही है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास जनता को दिखाने के लिए कोई ठोस काम नहीं है, इसलिए वे सांप्रदायिक राजनीति का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने संभाजीनगर में पानी संकट का जिक्र करते हुए पूछा कि पिछले तीन वर्षों में BJP ने इस समस्या के समाधान के लिए क्या किया.

कांग्रेस को तगड़ा झटका

अंबरनाथ नगर परिषद में BJP की भूमिका पहले भी विवादों में रही है. चुनाव परिणामों में 60 सदस्यीय परिषद में शिवसेना को सबसे ज्यादा 27 सीटें मिली थीं, लेकिन वह बहुमत से चार सीट दूर रह गई. BJP को 14 सीटें, कांग्रेस को 12, अजित पवार गुट की NCP को 4 सीटें और दो सीटें निर्दलीयों को मिली थीं. सत्ता से बाहर रहने के डर से BJP ने कांग्रेस और अजित पवार गुट की NCP के साथ मिलकर परिषद पर नियंत्रण पाने की कोशिश की थी. यह गठबंधन इसलिए भी चौंकाने वाला था, क्योंकि BJP लंबे समय से कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देती रही है. इस बीच, कांग्रेस के 12 सस्‍पेंडेड पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस गठबंधन के बाद शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने BJP पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक ओर BJP कांग्रेस के खिलाफ सख्त बयान देती है, वहीं सत्ता के लिए उसी कांग्रेस के साथ हाथ मिला लेती है. उन्होंने अजित पवार की NCP के साथ गठबंधन पर भी सवाल उठाए और कहा कि अजित पवार वीर सावरकर की विचारधारा में विश्वास नहीं रखते.

AIMIM से गठजोड़ पर क्‍या बोले सीएम फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए स्थानीय BJP इकाइयों को अंबरनाथ में कांग्रेस और अकोट में AIMIM के साथ गठबंधन खत्म करने के निर्देश दिए. फडणवीस ने साफ किया कि ये फैसले स्थानीय स्तर पर लिए गए थे और पार्टी की आधिकारिक लाइन के खिलाफ थे. इसी बीच, स्थानीय निकाय चुनावों से पहले विकास और बुनियादी ढांचे के मुद्दे भी चर्चा में हैं. मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक साक्षात्कार में मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में ट्रैफिक जाम कम करने और 2030 तक सभी प्रमुख मेट्रो परियोजनाएं पूरी करने की कार्ययोजना साझा की. उन्होंने कहा कि सरकार मुंबई की कोस्टल रोड को एक रिंग के रूप में विकसित करने पर भी काम कर रही है, ताकि भारी ट्रैफिक को शहर की सीमा से बाहर मोड़ा जा सके.

बीजेपी पर हमलावर राज ठाकरे

राजनीतिक माहौल को और गर्म करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भी BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य में वही लोग सत्ता में हैं, जो मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करना चाहते हैं. राज ठाकरे ने चेतावनी दी कि अगर नगर निगमों पर उनका नियंत्रण हुआ, तो मराठी मानूस कमजोर पड़ जाएगा. हाल ही में राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने BMC चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की है. चुनावी माहौल के बीच हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं. मुंबई के बांद्रा इलाके में शिवसेना नेता हाजी सलीम कुरैशी पर चाकू से हमला हुआ, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आईं. वहीं, पुणे में शिवसेना नेता प्रमोद नाना भांगिरे ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी कार पर पथराव का आरोप लगाया है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 09, 2026, 09:10 IST

homemaharashtra

LIVE: BMC चुनाव से पहले उद्धव-राज की ज्‍वाइंट रैली, राउत बोले- भाजपा बेशर्म

Read Full Article at Source