'BLO पर भारी दबाव' SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची विजय की टीवीके

1 hour ago

तमिल अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके ने तमिलनाडु में चुनाव आयोग की तरफ से जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. टीवीके ने सोमवार को अदालत को बताया कि वोटर लिस्ट के काम में लगे कई बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर भारी दबाव डाला जा रहा है.

उधर महाराष्ट्र के कई इलाकों में चल रहे नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया को राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक दिया है और वोटिंग की तारीख 2 दिसंबर से बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दी है. इस अचानक हुए कदम से उम्मीदवार और राजनीतिक पार्टियां हैरान हैं, खासकर तब जब कैंपेन अपने आखिरी, हाई-इंटेंसिटी फेज में पहुंच गया था.

वहीं दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने सोमवार तड़के दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की. सबसे बड़ी कार्रवाई शोपियां में हुई, जहां एजेंसी ने मौलवी इरफान के घर पर रेड मारी. उसे ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. इसके अलावा कोइल पुलवामा, चंदगाम, मलागपोरा और संबोरा में भी छापेमारी की गई. NIA को शक है कि ब्लास्ट केस में एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जिसके कई सुराग कश्मीर से जुड़े हुए हैं.

December 1, 202513:06 IST

'BLO पर भारी दबाव' SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची विजय की टीवीके, सीजेआई सूर्यकांत से गुहार

तमिल अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके ने तमिलनाडु में चुनाव आयोग की तरफ से जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. टीवीके ने सोमवार को अदालत को बताया कि वोटर लिस्ट के काम में लगे कई बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर भारी दबाव डाला जा रहा है.

टीवीके की ओर से कहा गया कि अंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य कर्मचारियों को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा अत्यधिक काम का बोझ डाला जा रहा है. पार्टी ने यह भी दावा किया कि कुछ इलाकों में पुलिस ने जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत BLOs के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की हैं, जिनमें तीन महीने की जेल तक का प्रावधान है.

इस पर चीफ जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व वाली बेंच ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद कहा कि तमिलनाडु में SIR को लेकर उठाए गए मुद्दों की विस्तृत सुनवाई 4 दिसंबर को की जाएगी. अदालत ने संकेत दिया कि बीएलओ पर दबाव और उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर जैसे मामलों की भी उस दौरान जांच की जाएगी.

December 1, 202512:41 IST

पंजाब में पाकिस्तान हथियार तस्करी का भंडाफोड़, सात हाईटेक पिस्तौल बरामद

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर पाकिस्तान लिंक्ड सीमा-पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस पुलिस ने यहां दो ऑपरेटिव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं, जिनमें तीन PX-5 और चार .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं.

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे. यह हैंडलर व्हाट्सऐप के जरिए उनसे संपर्क करता था और हथियारों को लेने के लिए अलग-अलग पिकअप पॉइंट बताता था.

पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह सीमा पार से होने वाली ऐसी अवैध तस्करी को रोकने और पंजाब की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार सतर्क और प्रतिबद्ध है.

December 1, 202512:14 IST

महाराष्ट्र के कई जिलों में नगर निगम चुनाव टाले गए; वोटिंग की तारीख बदली

महाराष्ट्र के कई इलाकों में चल रहे नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया को राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक दिया है और वोटिंग की तारीख 2 दिसंबर से बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दी है. इस अचानक हुए कदम से उम्मीदवार और राजनीतिक पार्टियां हैरान हैं, खासकर तब जब कैंपेन अपने आखिरी, हाई-इंटेंसिटी फेज में पहुंच गया था.

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, यह रोक ठाणे (अंबरनाथ), बारामती, अमरावती, अहिल्यानगर, नांदेड़, सोलापुर, यवतमाल, धाराशिव, चंद्रपुर, अकोला और पुणे समेत करीब बीस जिलों की नगर परिषदों और नगर पंचायतों पर लागू है.

December 1, 202510:32 IST

गुरदासपुर में पंजाब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल

पंजाब के गुरदासपुर जिले में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर पहुंची. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.

घटना स्थल से दो पिस्टल बरामद की गई हैं, जिन्हें जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे या नहीं. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

December 1, 202510:04 IST

महाराष्ट्र के नांदेड़ में मेडिकल ऑफिसर पर हमला, महिला कर्मचारी को परेशान करने का आरोप

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नगर निगम के अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी को उनके दफ़्तर में घुसकर पीट दिया गया. यह घटना लगभग छह दिन पुरानी है, लेकिन अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है.

घटना नांदेड़ शहर के कौठा इलाके स्थित नगर निगम अस्पताल की है. आरोप है कि चिकित्सा अधिकारी बालाप्रसाद कुंटूरकर अस्पताल की एक महिला कर्मचारी को कथित तौर पर परेशान कर रहे थे. इसी आरोप को लेकर महिला कर्मचारी के कुछ रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और कुंटूरकर पर उनके ही दफ़्तर में हमला कर दिया.

December 1, 202508:52 IST

महाराष्ट्र के सोलापुर में बड़ा हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 5 की मौत, 3 गंभीर

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. यहां ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, एक नवविवाहित जोड़ा अपने परिजनों के साथ विवाह समारोह के बाद देव दर्शन के लिए तुलजापुर जा रहा था. इसी दौरान बार्शी-लातूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घारी शिवार इलाके में उनकी कार को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पुल से नीचे जा गिरी और तीन से चार बार पलटी खाते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

December 1, 202508:35 IST

दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा पर आज सुप्रीम सुनवाई, CJI सूर्यकांत क्या निकालेंगे समाधान

दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट आज महत्वपूर्ण सुनवाई करेगा. राजधानी और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है, जिसे देखते हुए अदालत ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध किया है. आज की सुनवाई से दिल्ली-NCR की प्रदूषण नियंत्रण रणनीति को लेकर कुछ महत्त्वपूर्ण निर्देश आने की उम्मीद है.

पिछली सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) अपराजिता सिंह ने कोर्ट के सामने स्थिति की गंभीरता रखते हुए कहा था कि दिल्ली-NCR में हालात स्वास्थ्य आपातकाल जैसे हो चुके हैं और तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है. इस पर मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत ने टिप्पणी की थी कि अदालत के पास कोई ‘जादुई छड़ी’ नहीं है कि आदेश जारी करते ही हवा साफ हो जाए.

CJI ने कहा था, ‘न्यायिक मंच कौन सी जादुई छड़ी घुमा सकता है? हमें पता है कि यह दिल्ली-NCR के लिए खतरनाक है. बताइए कि हम क्या दिशा-निर्देश दें कि तुरंत स्वच्छ हवा मिल सके. समस्या कई कारणों से पैदा होती है, किसी एक कारण को जिम्मेदार मानना गंभीर भूल होगी.’

CJI सूर्यकांत ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि केवल अदालत के आदेश से समाधान संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए विशेषज्ञों, पर्यावरण वैज्ञानिकों और नीति-निर्माताओं की व्यापक और तकनीकी सलाह की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर जो समितियां गठित की हैं, अब कोर्ट यह देखेगा कि वे क्या कदम उठा रही हैं और आगे किन निर्देशों की जरूरत है.

December 1, 202508:31 IST

दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA का सुबह-सुबह एक्शन, कश्मीर में कई जगहों पर ताबड़तोड़ रेड

दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी की. एनआईए की टीमों ने शोपियां जिले में मौलवी इरफान के घर पर रेड की, जिन्हें ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

इसके अलावा NIA ने पुलवामा जिले के कई स्थानों कोइल पुलवामा, चंदगाम, मालगपोरा और सांबोरा में भी छापेमारी की. जांच के दायरे को विस्तार देते हुए एजेंसी ने काजीगुंड इलाके में भी सर्च ऑपरेशन चलाया.

सूत्रों के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में NIA की टीमें पहुंचीं, वही इलाका आरोपियों डॉ. अदील, डॉ. मुजफ्फर और जसिफ से भी संबंधित बताया जा रहा है. एजेंसी जांच से जुड़े डिजिटल सबूत, संदिग्ध दस्तावेज़ और मॉड्यूल से जुड़े संभावित लिंक तलाश रही है.

NIA की यह कार्रवाई दिल्ली ब्लास्ट केस के नेटवर्क को तोड़ने और इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान करने के प्रयास का हिस्सा है.

December 1, 202508:27 IST

दित्वाह से तबाह श्रीलंका से लौटा भारतीयों का आखिरी जत्था, कोलंबो में गूंजा 'भारत माता की जय' का नारा

साइक्लोन दित्वाह की वजह से श्रीलंका में फंसे भारतीयों की घर वापसी का सिलसिला पूरा हो गया है. कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय यात्रियों के अंतिम बैच ने सोमवार सुबह स्वदेश लौटते समय ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.

भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से विदा किया. इसके बाद 104 भारतीय यात्री भारतीय वायुसेना के विमान में सवार होकर सुबह करीब 6:30 बजे थिरुवनंतपुरम पहुंचे.

इस तूफान के कारण श्रीलंका में फंसे इन भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत लगातार ऑपरेशन चला रहा है. भारतीय वायुसेना की उड़ानों के जरिए कई बैचों में यात्रियों को निकाला गया और अब अंतिम समूह के लौटने के साथ यह चरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.

Read Full Article at Source