ट्रैनिंग, प्यार और शादी! हरियाणा के IAS का यूपी की IPS अफसर पर आया दिल

55 minutes ago

Last Updated:December 01, 2025, 13:28 IST

हरियाणा के हिसार के रहने वाले आईएएस अफसर अभिनव सिवाच ने यूपी की आईपीएस अफसर आशना से शादी की है. दोनों ने बीते 27 नवंबर को सात फेरे लिए और हिसार में रिसेप्शन दी. सिविल सेवा परीक्षा में आशना ने 116 रैंक हासिल किया था. दोनों एक ही बैच के अफसर हैं और साथ में ट्रेनिंग की थी और उसी दौरान प्यार परवान चढ़ा.

ट्रैनिंग, प्यार और शादी! हरियाणा के IAS का यूपी की IPS अफसर पर आया दिलयूपीएसी एग्जाम में अभिनव ने ऑल इंडिया 12वीं रैक हासिल किया था.

हिसार. हरियाणा के आईएएस अफसर अभिवन सिवाच ने उत्तर प्रदेश की आईपीएस अधिकारी आशना चौधरी संग सात फेरे लिए हैं. 2022 बैच के आईएएस अभिनव सिवाच का परिवार हिसार के सेक्टर 16-17 में रहता है. जो कि मूलरूप से फतेहाबाद के गोरखपुर गांव के रहने वाला है.

यूपीएसी एग्जाम में अभिनव ने ऑल इंडिया 12वीं रैक हासिल किया था. अभिनव अभी कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बतौर एसडीएम तैनात हैं.  वहीं आईपीएस आशना चौधरी भी 2022 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एएसपी के पद पर तैनात हैं.

आशना ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 116 हासिल किया था. दोनों एक ही बैचे के हैं दोनों की मुलाकात ट्रैनिंग के दौरान हुई और समय के साथ नजदीकियां बढ़ीं और अब प्यार हुआ औऱ अब लव कम अरैंज अरेंज हुई. दोनों ने शादी की बात अपने माता-पिता से की. आशना उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं. 27 नवंबर को दोनों की शादी हुई.

अभिनव सिवाच और आशना चौधरी की शादी के बाद बीती रात 29 नवंबर को हिसार के ट्यूलिप रिसोर्ट में रात्रि भोज रखा गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. वहीं दिन में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा हिसार के सेक्टर 16-17 स्थित निवास स्थान पर अभिनव सिवाच और उनके पिता सतबीर सिवाच से मिले. राव नरबीर सिंह ने अभिनव और आशना से बातचीत भी की.

आशना चौधरी एक युवा और प्रतिभाशाली IPS अधिकारी हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल (पिलखुवा), सेंट मैरी स्कूल (उदयपुर) और दिल्ली पब्लिक स्कूल (गाजियाबाद) में हुई.आशना ने 12वीं में 96.5% अंक हासिल किए थे. इसके बाद, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स डिग्री हासिल की. उनके इस एजुकेशनल बैकग्राउंड ने उनकी यूपीएससी की तैयारी में अहम भूमिका निभाई.

पहले हरियाणा सर्विस में नौकरी हासिल की थी

अभिनव सिवाच पहले नायब तहसीलदार रहे हैं. वह एसडीएम भी रह चुके हैं. इसके बाद इन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. अभिनव के पिता सतबीर सिवाच हिसार और गुरुग्राम में डीईटीसी रह चुके हैं. अभिनव सिवाच 2016 में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं. इसके बाद 2018 में IIM कलकत्ता से एमबीए की. इसके बाद प्राइवेट सेक्टर में कंसल्टेंट की नौकरी की. 2020 में दानिक्स सर्विस में चयन हुआ था.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Location :

Hisar,Hisar,Haryana

First Published :

December 01, 2025, 13:28 IST

homeharyana

ट्रैनिंग, प्यार और शादी! हरियाणा के IAS का यूपी की IPS अफसर पर आया दिल

Read Full Article at Source