Last Updated:April 11, 2025, 08:59 IST
Tahawwur Rana News: मुंबई हमले का आतंकी तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में है. पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 18 दिनों की रिमांड में भेजा. एनआईए आज 11 बजे से पूछताछ शुरू करेगी. हालांकि, अभी तक वह सोया हुआ है.

Tahawwur Rana News: तहव्वुर राणा अभी एनआईए दफ्तर में सोया है.
हाइलाइट्स
तहव्वुर राणा एनआईए की 18 दिनों की रिमांड में है.आज सुबह 11 बजे से तहव्वुर राणा से पूछताछ होगी.तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय में सुलाया गया है.नई दिल्ली: मुंबई हमले का आतंकी तहव्वुर राणा अभी एनआईए की कस्टडी में है. भारत लाने के बाद उसे आधी रात को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे 18 दिनों की एनआईए की रिमांड में भेज दिया. उसके बाद आतंकी तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय में सुलाया गया. अभी यानी शुक्रवार की सुबह बाहर सुरक्षाबलों की भारी संख्या में तैनाती है. आज सुबह 11 बजे से तहव्वुर राणा से पूछताछ हो सकती है. हालांकि, अभी आंतकी तहव्वुर राणा सोया हुआ है. उसकी नींद अब तक नहीं खुल पाई है. तहव्वुर राणा की वापसी से भारत का 16 साल का इंतजार खत्म हुआ है.
सूत्रों का कहना है कि एनआईए की रिमांड मिलने के बाद तहव्वुर राणा को जल्द ही नींद आ गई. सुबह आठ बजे तक वह अभी नींद में ही था. एनआईए के अधिकारियों ने जब जाकर चेक किया कि आतंकी तहव्वुर जगा है या नहीं, तो उसे गहरी नींद में ही पाया. उसे जगाने की कोशिश नहीं की. खबर लिखे जाने तक वह सोया ही था. इसका कारण है कि एनआईए को 18 दिनों की रिमांड मिली है. एनआईए के पास मुंबई अटैक का राज उगलवाने के लिए अब 18 दिनों का वक्त है. एनआईए इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती. वह चाहती है कि इसमें तहव्वुर आराम-आराम से सारा सच बताए.
सूत्रों की मानें तो एनआईए चाहती है कि तहव्वुर राणा को आराम करने का पर्याप्त समय दिया जाए. ताकि वह आराम से मुंबई अटैक का पूरा राज बताए. वैसे बी मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा 16 घंटे का सफर तय कर अमेरिका से भारत पहुंचा है. उसके बाद कभी एनआईए हेडक्वार्टर तो कभी पटियाला हाउस कोर्ट का चक्कर लगा रहा. देर रात ढाई बजे तक वह जगा ही था. कारण कि उसकी रिमांड पर सुनवाई हो रही थी. इसके बाद ही वह सोने गया था. पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी राणा को 18 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा है.
कब से होगी पूछताछ
बहरहाल, तहव्वुर राणा से आज करीब 11 बजे से पूछताछ शुरू होने की उम्मीद है. NIA के एसपी और डीएसपी रेंक के अफसर आतंकी राणा से पूछताछ करेंगे. एनआईए के इंटेरोगेशन रूम में सीसीटीवी के सामने उससे पूछताछ होगी. वहीं, आज करीब 11 बजे एनआईए मुख्यालय में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. NIA के DG समेत 12 स्पेशल अधिकारियों की बैठक के बाद ही तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू हो पाएगी. जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक जिस कमरे में पूछताछ होगी वहां दो कैमरे लगे हुए हैं और कैमरे के सामने पूछताछ की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा.
तहव्वुर राणा की भारत पहुंचने के बाद पहली तस्वीर.
कहां सोया है तहव्वुर राणा
जांच एजेंसी यानी एनआईए के मुख्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर एक लॉकअप बना हुआ है. वहीं पर तहव्वुर राणा को रखा गया है. लॉकअप के ठीक बगल में इंटोरेगेशन रूम बना है, जिसमें आज पूछताछ होगी. तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए करीब 11 बजे के बाद अधिकारियों को DG कमरे में बुलाया जाएगा. NIA मुख्यालय में 12 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है,जो तहव्वुर राणा के पास जाने की इजाजत होगी. तहव्वुर राणा के साथ होने वाली पूछताछ की रिपोर्ट रोजाना स्तर पर MHA को भेजा जाएगा. पूछताछ करने वाली टीम का नेतृत्व को जया रॉय DIG करेंगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 08:59 IST