चाहे रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी, वोटर कार्ड 24 परगना जिले से ही बनता है: शाह

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 21:44 IST

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फेंसिंग के लिए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार जमीन नहीं दे रही. उन्होंने आरोप लगाया कि रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी, उनका वोटर...और पढ़ें

 शाह

राइजिंग भारत समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

हाइलाइट्स

अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर अवैध घुसपैठ का आरोप लगाया.शाह ने कहा कि बंगाल सरकार बॉर्डर फेंसिंग के लिए जमीन नहीं दे रही.शाह ने 24 परगना जिले में वोटर कार्ड बनाने का आरोप लगाया.

नई दिल्ली: ‘राइजिंग भारत समिट 2025’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि बंगाल की जनता आगामी चुनाव में बीजेपी को सरकार बनाने का मौका देती है, तो घुसपैठ की समस्या को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा. शाह ने कहा, ‘बॉर्डर पर फेंसिंग के बावजूद करीब 250 किलोमीटर क्षेत्र ऐसा है, जहां नदी, नाले और भौगोलिक वजहों से फेंसिंग नहीं हो सकती. वहीं, 400 किलोमीटर ऐसा हिस्सा है जहां बंगाल सरकार हमें जमीन ही नहीं दे रही.’

उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिए बांग्लादेश से आकर सीधे 24 परगना जिले में बस रहे हैं और वहीं पर उन्हें वोटर कार्ड भी मिल रहा है. ‘मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि कौन इन्हें वोटर कार्ड दिलवा रहा है?’ उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखता है.

अवैध घुसपैठ पर शाह की खरी-खरी

शाह ने बुधवार को कहा, ‘पूरे देश को मालूम है कि बॉर्डर पर फेंसिंग करने के बाद भी लगभग 250 किमी बॉर्डर ऐसी है जहां फेंसिंग हो ही नहीं सकती. क्योंकि नदी, नाले, विकट भौगोलिक परिस्थितियां हैं जिसके चलते फेंसिंग नहीं हो सकती. 400 किमी बॉर्डर ऐसी है जहां पर बंगाल सरकार हमें फेंसिंग करने के लिए भूमि नहीं दे रही है. दूसरी बात, चाहे रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी हो… उनका वोटर कार्ड कहां बन रहा है? ये सारे वोटर कार्ड बंगाल के 24 परगना जिले से ही बनता है.’

#AmitShahAtRisingBharat2025 | BJP is a pan India party. We will not let anyone conspire for terror attack IN Jammu and Kashmir. If anyone does something, they will be punished: Union Minister @AmitShah to @18RahulJoshi #RisingBharatSummit2025 pic.twitter.com/Ahwoupufxa

— News18 (@CNNnews18) April 9, 2025

शाह ने आगे कहा, ‘मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है, भारत की एक इंच जमीन पर भी हम किसी को आंख नहीं डालने देंगे, एंट्री का तो सवाल ही नहीं है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 09, 2025, 21:40 IST

homenation

चाहे रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी, वोटर कार्ड 24 परगना जिले से ही बनता है: शाह

Read Full Article at Source