चेन्नई से उड़ा प्लेन तभी आया फोन, अंदर टेररिस्ट मौजूद हैं! पहलगाम से कनेक्शन

15 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 16:38 IST

चेन्नई से आ रही श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट को बीआईए पर स्पेशल सिक्योरिटी ऑपरेशन का सामना करना पड़ा. भारतीय चेतावनी के बाद फ्लाइट की जांच की गई. विमान को क्लियर कर दिया गया.

चेन्नई से उड़ा प्लेन तभी आया फोन, अंदर टेररिस्ट मौजूद हैं! पहलगाम से कनेक्शन

कोलंबो एयरपोर्ट पर चेन्नई से पहुंची फ्लाइट की तलाशी ली गई. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

चेन्नई से कोलंबो जा रहे विमान में आतंकवादी के होने का अलर्ट.प्लेन के एयरपोर्ट पर लैंड होते ही उसे सिक्योरिटी ने चारों तरफ से घेर लिया.ऐसा अलर्ट मिला था कि प्लेन में पहलगाम हमले के आतंकी हो सकते हैं.

नई दिल्ली. चेन्नई से तीन मई को आ रही श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को भंडारानायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) पर स्पेशल सिक्योरिटी ऑपरेशन का सामना करना पड़ा. भारतीय अधिकारियों ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले से जुड़े संभावित संदिग्धों के बारे में चेतावनी दी थी. पुलिस के मीडिया प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह चेतावनी भारत से मिली थी, जिसके बाद श्रीलंका की सुरक्षा बलों ने फ्लाइट के उतरते ही उसकी जांच की.

श्रीलंकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट UL 122, जो विमान 4R-ALS द्वारा ऑपरेटेड थी, कोलंबो में सुबह 11:59 बजे उतरी और स्थानीय अधिकारियों के साथ एक व्यापक निरीक्षण से गुजरी. चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर द्वारा एक संदिग्ध के बारे में चेतावनी जारी की गई थी, जिसके विमान में होने की संभावना थी.

एयरलाइन ने पुष्टि की कि जांच के बाद विमान को क्लियर कर दिया गया, लेकिन सुरक्षा प्रक्रियाओं के कारण सिंगापुर के लिए अगली फ्लाइट UL 308 में देरी हो गई है. बयान में कहा गया, “श्रीलंकाई एयरलाइंस सभी यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.”

Location :

Chennai,Tamil Nadu

homenation

चेन्नई से उड़ा प्लेन तभी आया फोन, अंदर टेररिस्ट मौजूद हैं! पहलगाम से कनेक्शन

Read Full Article at Source