शिवलिंग के पास पहुंचा, पेंट उतारी फिर…नाबालिग की हरकत से पुणे में उबाल

13 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 22:08 IST

Pune : पुणे के नागेश्वर मंदिर में नाबालिग द्वारा अश्लील हरकतें करने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने नाबालिग के पिता को गिरफ्तार किया. नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मंत्री नितेश रा...और पढ़ें

शिवलिंग के पास पहुंचा, पेंट उतारी फिर…नाबालिग की हरकत से पुणे में उबाल

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (CCTV Footage)

Pune : महाराष्ट्र के पुणे में एक मंदिर में नाबालिग लड़का शिवलिंग के पास पहुंचा और फिर अश्‍लील हरकतें करने लगा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस नाबालिग के पिता को अरेस्‍ट कर लिया. किशोर को भी डिटेन कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. यह घटना शुक्रवार को पौड गांव में हुई. घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया है और उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक ने मंदिर की पवित्रता को भंग करने वाली हरकत कर रहा है. जिसे देखकर श्रद्धालुओं ने तुरंत मंदिर प्रबंधन को इसकी सूचना दी. मंदिर प्रशासन ने बिना देरी किए स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी और सीसीटीवी फुटेज सौंप दी. घटना की सूचना मिलते ही दौंड पुलिस ने तुरंत एक्‍शन लेते हुए फुटेज के आधार पर आरोपी किशोर की पहचान की और उसे धर दबोचा. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस ने बताया कि यह किशोर पहले भी छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रहा है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में गुस्से की लहर पैदा कर दी है. नागेश्वर मंदिर पुणे का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

करारा जवाब मिलेगा! pic.twitter.com/9tq01QZ7JI

— Nitesh Rane (@NiteshNRane) May 3, 2025

मंत्री बोले- करारा जवाब मिलेगा
इस घटना पर महाराष्ट्र के बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने सख्त रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “करारा जवाब मिलेगा.” उनके इस बयान को लेकर कई लोगों ने समर्थन जताया. मंत्री जी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

क्‍यों की ऐसी हरकत?
दौंड पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किशोर के इरादों और इस हरकत के पीछे की मंशा का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है. साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा तो नहीं है. मंदिर प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने का फैसला लिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इस घटना ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और लोगों की भावनाओं को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Location :

Pune,Maharashtra

homemaharashtra

शिवलिंग के पास पहुंचा, पेंट उतारी फिर…नाबालिग की हरकत से पुणे में उबाल

Read Full Article at Source