पिछले 5 सालों में कब-कब आया CBSE 10वीं का रिजल्ट? कितना था पास परसेंटेज?

4 hours ago

नई दिल्ली (CBSE Results 2025, CBSE 10th Result 2025). सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच हुई थी. इस साल करीब 24.10 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी और अब सभी सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी जारी किया जाएगा.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 अगले कुछ दिनों में कभी भी घोषित किया जा सकता है. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले एक नोटिफिकेशन दिया जाएगा (CBSE Board Result 2025). इससे आपको सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 डेट और टाइम की जानकारी मिल जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने री-इवैल्युएशन प्रक्रिया में बदलाव करने का फैसला किया है. सीबीएसई 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2025 जारी की जाएगी या नहीं, फिल्हाल इसकी कोई डिटेल नहीं मिली है.

CBSE 10th Result 2025: पिछले 5 सालों में सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कब-कब आया?
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले आप चेक कर सकते हैं कि पिछले 5 सालों में बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम कब-कब जारी किया था:

साल 2024
कुल 22,51,812 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 21,65,805 ने परीक्षा दी थी और 20,16,779 पास हुए थे. इनमें से लड़कियों का पास प्रतिशत (94.75%) लड़कों (92.71%) से अधिक रहा था.

रिजल्ट तारीख: 13 मई, 2024
पास प्रतिशत: 93.60%

साल 2023
साल 2023 में लगभग 21.8 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी. इसमें भी लड़कियों ने लड़कों को फिर से पछाड़ दिया था. साल 2023 में सीबीएसई 10वीं यानी हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.

रिजल्ट तारीख: 12 मई, 2023
पास प्रतिशत: 93.12%

साल 2022
2022 में कोविड-19 की वजह से परीक्षा दो चरणों (टर्म 1 और टर्म 2) में आयोजित की गई थी. तब लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21% और लड़कों का 93.80% रहा था. कोरोना महामारी से जुड़ी चुनौतियों की वजह से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देरी से घोषित हुआ था.

रिजल्ट तारीख: 22 जुलाई, 2022
पास प्रतिशत: 94.40%

यह भी पढ़ें- आप पास हुए या फेल, CBSE की मार्कशीट में मिलेगी हर डिटेल, जानें लेटेस्ट अपडेट

साल 2021
कोविड-19 महामारी की वजह से 2021 में बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. तब सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन और वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर तैयार किया गया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.24% और लड़कों का 98.89% था.

रिजल्ट तारीख: 3 अगस्त, 2021
पास प्रतिशत: 99.04%

साल 2020
साल 2020 में पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही थी. इसके चलते सीबीएसई ने कुछ परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. फिर सीबीएसई बोर्ड परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए गए थे. उस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31% और लड़कों का 90.14% रहा था.

रिजल्ट तारीख: 15 जुलाई, 2020
पास प्रतिशत: 91.46%

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट एनालिसिस
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट डेट: आमतौर पर सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट मई के मध्य में (2020 और 2021 में कोविड-19 के कारण देरी हुई) घोषित जाते हैं.

पास प्रतिशत का रुझान: सीबीएसई पास प्रतिशत में उतार-चढ़ाव रहा, 2021 में कोविड-19 के कारण वैकल्पिक मूल्यांकन के चलते यह सबसे अधिक (99.04%) रहा. सामान्य वर्षों में रिजल्ट 91-94% के बीच रहता है, जिसमें लड़कियां लगातार लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.

लिंग-आधारित प्रदर्शन: हर साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक रहा, जिसमें 2024 में सबसे बड़ा अंतर (94.75% बनाम 92.71%) देखा गया.

यह भी पढ़ें- जल्द खत्म होगा इंतजार, इस तारीख से पहले आएगा MP बोर्ड रिजल्ट

काम की बात
1- रिजल्ट चेक करने के तरीके: सीबीएसई बोर्ड स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, डिजिलॉकर, UMANG ऐप या SMS के जरिए 10वीं रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

2- सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा: सीबीएसई 10वीं के 1 या 2 विषयों में असफल होने वाले स्टूडेंट्स जुलाई/अगस्त में कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.

3- सीबीएसई पुनर्मूल्यांकन: रिजल्ट के बाद पुनर्मूल्यांकन या उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिसके लिए शुल्क (लगभग 500-700 रुपये) देना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- मेडिकल के 5 यूनीक कोर्स, नहीं सुने होंगे नाम, डॉक्टर जितनी मिलेगी वैल्यू

Read Full Article at Source