नई दिल्ली (NEET UG 2025 Guidelines). नीट यूजी परीक्षा 4 मई, 2025 (रविवार) को है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कॉम्पिटीशन का लेवल हाई होने की वजह से इसका स्तर भी कठिन रहता है. लाखों की भीड़ में खुद को टॉप रैंक वाली लिस्ट में रखना है तो परीक्षा वाले दिन ऐसी कोई गलती न करें, जिसका असर आपकी परफॉर्मेंस पर पड़े. नीट यूजी 2025 परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स और एडमिट कार्ड एक जगह पर निकालकर रख लें. इससे परेशानी नहीं होगी.
नीट यूजी 2025 से पहले न करें ये 10 गलतियां
नीट यूजी परीक्षा को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इसीलिए लास्ट मोमेंट पर ऐसी कोई भी गलती न करें, जिससे आपको परीक्षा वाले दिन पछताना पड़े (NEET UG Mistakes). जानिए 10 ऐसी गलतियां, जिन्हें नीट यूजी 2025 परीक्षा से पहले करने से बचना चाहिए:
1- नया टॉपिक शुरू करना
अब नई चीजें या कठिन टॉपिक्स पढ़ने की कोशिश न करें. इससे कंफ्यूजन और स्ट्रेस बढ़ेगा. इसके बजाय, NCERT के मुख्य कॉन्सेप्ट, फॉर्म्यूले और डायग्राम्स रिवाइज करें.
2- परीक्षा केंद्र देर से पहुंचना
परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1 घंटा पहले (11:30 बजे तक) पहुंच जाएं. ट्रैफिक या अन्य कारणों से होने वाली देरी से बचने के लिए एक दिन पहले रूट चेक कर लें. देर होने पर एंट्री नहीं मिलेगी.
3- आवश्यक दस्तावेज भूलना
नीट एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना अनिवार्य है. इन्हें एक ट्रांसपेरेंट फोल्डर में रखें और लिस्ट बनाकर अच्छी तरह से चेक कर लें.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी परीक्षा में करना है टॉप? मान लें एक्सपर्ट की बात, मिलेंगे फुल मार्क्स
4- ड्रेस कोड का पालन नहीं करना
गलत कपड़े पहनने से नीट परीक्षा हॉल में एंट्री से रोका जा सकता है. इसलिए नीट यूजी ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करें.
5- Banned चीजें साथ ले जाना
मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, नोट्स या ऐसी अन्य चीजें न ले जाएं, जिनके लिए मना किया गया है. इनकी वजह से एग्जाम हॉल में एंट्री में परेशानी हो सकती है.
6- नाश्ता स्किप करना
4 मई की सुबह हल्का और पौष्टिक नाश्ता (जैसे फल, दलिया) जरूर करें. खाली पेट परीक्षा में एकाग्रता कम हो सकती है. भारी या तैलीय भोजन से बचें.
7- आखिरी मिनट में क्रैमिंग करना
परीक्षा से ठीक पहले कुछ भी नया याद करने की कोशिश न करें. इसके बजाय, शांत रहें, गहरी सांस लें और अपनी तैयारी पर भरोसा रखें.
8- टाइम मैनेजमेंट की रणनीति न बनाना
आपको 180 मिनट में 180 सवाल हल करने हैं. इसलिए पहले आसान सवाल करें और बाद में कठिन. एक सवाल पर 1-2 मिनट से ज्यादा न लगाएं.
9- निर्देशों को नजरअंदाज करना
नीट यूजी प्रश्न पत्र और OMR शीट पर दिए निर्देश ध्यान से पढ़ें. गलत बबल भरने या डिटेल में गलती से नुकसान हो सकता है.
10- तनाव या दूसरों से तुलना करना
परीक्षा से पहले दोस्तों या सोशल मीडिया पर चर्चा से बचें. सकारात्मक रहें, गहरी सांस लें और आत्मविश्वास बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- NEET UG 2024 में की थी गड़बड़ी, अब मिली सजा, 26 MBBS छात्र सस्पेंड
NEET UG 2025 Dress Code: नीट यूजी 2025 ड्रेस कोड
एनटीए ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में निष्पक्षता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए सख्त ड्रेस कोड लागू किया है. इसे नजरअंदाज करने पर परीक्षा हॉल में एंट्री से रोका जा सकता है.
कपड़े: हल्के रंग की हाफ-स्लीव शर्ट या टी-शर्ट. फुल-स्लीव, जिपर, बड़े बटन, कढ़ाई या पैच वाली शर्ट/कपड़े नहीं पहनें.
पैंट: साधारण ट्राउजर या पैंट. जींस, कुर्ता-पायजामा या भारी जेब वाले कपड़े प्रतिबंधित.
फुटवियर: सैंडल या स्लिपर (पतली सोल वाली). जूते या मोटे सोल वाले फुटवियर नहीं पहनें.
प्रतिबंधित सामान: घड़ी, कंगन, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, धातु के गहने या अन्य सजावटी सामान.
महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड:कपड़े: हल्के रंग की हाफ-स्लीव टॉप, सलवार, ट्राउजर या साधारण कुर्ती. फुल-स्लीव, भारी कढ़ाई, जिपर, बड़े बटन, फ्रिल्स या लेयर वाले कपड़े प्रतिबंधित.
पैंट: सलवार, ट्राउजर या साधारण पलाज़ो. जींस, लेगिंग्स या बहुत टाइट कपड़े नहीं पहनें.
फुटवियर: सैंडल या कम हील वाली स्लिपर. हाई हील्स या मोटे सोल वाले जूते प्रतिबंधित.
प्रतिबंधित सामान: गहने (झुमके, चूड़ियां, हार), हेयरपिन, मेटल क्लिप, घड़ी, दुपट्टा या मेहंदी (यदि संभव हो तो इसे हल्का करें).
पारंपरिक/धार्मिक परिधान:
अगर आप हिजाब, बुर्का, पगड़ी, कड़ा, कृपाण या अन्य धार्मिक परिधान पहनते हैं तो परीक्षा केंद्र पर सामान्य समय से 1 घंटा पहले (12:30 बजे तक) पहुंचना होगा. इससे फ्रिस्किंग में टाइम बर्बाद नहीं होगा. यह एनटीए आवेदन पत्र में “कस्टमरी ड्रेस” विकल्प चुनकर पहले से सूचित भी करना होगा.
विशेष परिस्थितियां:
मेडिकल कारण: दांतों के ब्रेसेज़ या मेडिकल कारणों से विशेष जूते पहनने की अनुमति है, बशर्ते एनटीए से पहले अनुमति ली जाए.
टैटू/मेहंदी: टैटू से बचें क्योंकि यह प्रतिबंधित हो सकता है. मेहंदी हल्की होनी चाहिए क्योंकि भारी मेहंदी से फ्रिस्किंग में समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें- मेडिकल के 5 सबसे कठिन कोर्स, मुश्किल से मिलती है डिग्री, लग जाते हैं कई साल
NEET UG Guidelines: नीट यूजी परीक्षा केंद्र में क्या ले जाएं?
निम्नलिखित वस्तुओं को परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है:
नीट एडमिट कार्ड 2025: A4 साइज शीट पर प्रिंटेड, जिसमें स्पष्ट फोटो और हस्ताक्षर हों. पेज 2 पर पोस्टकार्ड साइज फोटो चिपकाएं (आवेदन में अपलोड की गई फोटो के समान).
वैध फोटो आईडी: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या 12वीं की स्कूल आईडी (फोटो के साथ). फोटोकॉपी या मोबाइल में स्कैन आईडी मान्य नहीं.
पासपोर्ट साइज फोटो: अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए कम से कम 2 अतिरिक्त फोटो (आवेदन में अपलोड की गई फोटो के समान).
पानी की पारदर्शी बोतल: छोटी, पारदर्शी बोतल (500 मिली तक).
हैंड सैनिटाइजर: 50 मिली की छोटी पारदर्शी बोतल.
मास्क: साधारण फेस मास्क (यदि आवश्यक हो).
मेडिकल दस्तावेज (यदि लागू): डायबिटीज या अन्य मेडिकल स्थिति वाले उम्मीदवार मेडिकल सर्टिफिकेट और अनुमत सामग्री (जैसे शुगर टैबलेट, फल जैसे सेब/केला, पारदर्शी पानी) ले जा सकते हैं. पैकेज्ड खाना (चॉकलेट, सैंडविच) प्रतिबंधित है. PwD सर्टिफिकेट: यदि लागू हो तो सक्षम प्राधिकारी से प्रमाणपत्र, स्क्राइब से संबंधित दस्तावेज: यदि लागू हो.
नीट यूजी परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर न जाएं?
निम्नलिखित वस्तुओं को परीक्षा केंद्र पर ले जाना सख्त मना है:
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस: मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, इयरफोन, हेल्थ बैंड, पेन ड्राइव, स्कैनर.
स्टेशनरी: पेन, पेंसिल, इरेज़र, स्केल, राइटिंग पैड, नोट्स, किताबें या कोई लिखित सामग्री. (पेन और OMR शीट परीक्षा केंद्र पर दी जाएगी)
सजावटी सामान: पर्स, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, घड़ी, कंगन, कैमरा, धातु के गहने.
खाद्य पदार्थ: पैकेज्ड या खुला खाना, पानी की बोतल (पारदर्शी को छोड़कर).
अन्य: कोई भी ऐसी वस्तु जो अनुचित साधनों (जैसे माइक्रोचिप, कैमरा) के लिए इस्तेमाल हो सकती हो.
यह भी पढ़ें- जल्द खत्म होगा इंतजार, इस तारीख से पहले आएगा MP बोर्ड रिजल्ट