Last Updated:May 04, 2025, 08:38 IST
India-Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का असर आयुध फैक्ट्रियों पर भी दिखने लगा है. युद्ध की तैयारियों के सेना द्वारा अलग-अलग प्रकार के युद्ध के समानों की डिमांड को देखते हुए आयुध फैक्ट्रियों के कर्म...और पढ़ें

जंग से सेना ने मंगाए स्पेशल एयर डिफेंस सिस्टम.
हाइलाइट्स
भारत-पाक तनाव के बीच आयुध फैक्ट्रियों की छुट्टियां रद्द.सेना ने मानव-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की तैयारी की.सेना ने 48 लॉन्चर, 85 मिसाइल के लिए निविदा जारी की.India-Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ते जा रहा है. सेना भी अपनी पूरी तैयारी में लगी है. दुश्मन से जंग के दौरान किसी भी प्रकार की चूक ना रहे या देश को कोई नुकसान ना हो, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. सेना मानव पोर्टेबल एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की दूसरी खेप खरीदने की तैयारी कर रही है. यह 6 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के फाइटर जेटों, विमानों, ड्रोन और हेलीकॉप्टरों को रोककर नष्ट कर सकती है. वहीं, दोनों देशों के बीच जंग की आशंका को देखते हुए आयुध फैक्ट्री के कर्मचारियों की छुट्टियां दो महीनों तक रद्द कर दी गई.
रक्षा मंत्रालय और सेना ने शुक्रवार को जानकारी दी. उनके अनुसार, 48 लॉन्चर, 48 नाइट-विज़न साइट, 85 मिसाइल और बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली-न्यू जेनरेशन (वीएसएचओआरएडीएस-एनजी) के एक मिसाइल परीक्षण स्टेशन के लिए निविदा जारी किया है. सेना के अधिकारी ने बताया कि इंफ्रा-रेड होमिंग टेक्नोलॉजी वाले फायर-एंड-फॉरगेट और मैन-पोर्टेबल सिस्टम की बड़ी कमी है.
किसी भी परिस्थिति में मददगार
सेना की नि्विदा में कहा गया है कि सभी मौसम में काम करने वाली एयर डिफेंस सिस्टम, जिसमें एंटी-जैमिंग विशेषताएं होती है और पैरा-ड्रॉप में भी मदद कर पाए. इसका इस्तेमाल मैदानी और रेगिस्तानी इलाकों में किया जाएगा. साथ ही यह पहाड़ी इलाकों में लगभग 4,500 मीटर की ऊंचाई पर में किया जा सकेगा. लेकिन, बड़ी बात ये है कि डीआरडीओ द्वारा बनाया गया स्वदेशी VSHORADS का उत्पादन होना मुश्किल है. मगर, पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण स्थिति के बाद सेना के लिए मानव-पोर्टेबल वायु रक्षा मिसाइल सिस्टम के खरीद का नया दौर हो गया है.
छुट्टियां रद्द
वहीं, पाकिस्तान के साथ बढ़ते टेंशन के बीच और आयुध फैक्ट्रियों के कर्मचारियों की लॉन्ग छुट्टियां रद्द कर दी गई है. देश भर में 12 आयुध कारखानों के समूह मुनिशन इंडिया लिमिटेड (MIL) ने अपने अधिकांश संयंत्रों में अपने कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जानकारी मिली है कि अगले दो महीनों के लिए दो दिनों से अधिक की छुट्टी की अनुमति नहीं दी जा रही है.
Location :
New Delhi,Delhi