फ्रांस के कब्रिस्तान में मिला हिंदुओं से जुड़ी ये खास चीज, प्राचीन तलवारों में छिपा था

3 hours ago

Swords With Swastika: फ्रांस में पुरातत्वविदों की ओर से एक बड़ी खोज की गई है. यहां पुरात्तविदों ने 2,300 साल पुरानी 2 तलवारें खोजी हैं. खास बात ये है कि इन तलवारों की म्यान में छोटे-छोटे स्वास्तिक के चिन्ह बने हैं. फ्रेंच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव आर्कियोलॉजिकल रिसर्च (INRAP) के अनुसार ये दोनों तलवारें यूरोप में अपनी तरह की बेहद खास हैं. 

तलवार में स्वास्तिक चिन्ह 
ये दोनों तलवारें अपनी म्यान में लगी हुई हैं, जिसमें एक की म्यान तांबे से बनी है तो वहीं दूसरी तलवार थोड़ी लंबी है. इसके म्यान में अभी भी बेल्ट लगाने के छल्ले बचे हैं, जिसे कमर पर बांधने के लिए डिजाइन किया गया होगा. म्यान के किनारों को पॉलिश किए हुए कुछ रत्नों से सजाया गया है. वहीं इनमे से 2 रत्नों पर स्वास्तिक का चिन्ह बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने लैब में बनाया ऐसा 'बम' दुनियाभर में मच गई खलबली, बज गई खतरे की घंटी?

कब्र खोदते समय मिलीं तलवारें 
बताया जा रहा है कि ये दोनों तलवारें साल 2022 में फ्रांस के क्रूजिए ले न्यूफ नाम से एक छोटे से कस्बे में मिली थीं. उस दौरान यहां 650 मीटर वर्ग की कब्रगाह की खुदाई चल रही थी. इसमें 100 से अधिक कब्रें थीं. इनमें से एक कब्र में राख और एक सजा हुआ मिट्टी का बर्तन पाया गया. मिट्टी के अम्लीय होने के कारण यहां कोई हड्डियां नहीं मिलीं. 

ये भी पढ़ें- रूस के विक्ट्री डे परेड में शामिल नेताओं की जान को खतरा, क्यों ऐसा दावा कर रहे जेलेंस्की? 

स्वास्तिक का महत्व 
हिंदू धर्म में स्वास्तिक को बेहद पवित्र माना जाता है, हालाकि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ऐसा ही चिन्ह नाजी शासन के अत्याचारों से जुड़ गया. प्राचीन समय में स्वास्तिक का अलग-अलग अर्थ होता था. 'लाइव साइंस' की एक रिपोर्ट में INRAP के पुरातत्वविद विंसेंट जॉर्जेस के हवाले से बताया गया कि उस समय सेल्टिक लोगों द्वारा स्वास्तिक को सजावटी डिजाइन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था, हालांकि इस इलाके में इसका क्या महत्व था ये अबतक साफ नहीं हुआ है. 

Read Full Article at Source