नई दिल्ली. छठ पूजा में घर जाने के लिए ट्रेनों में मारामारी चल रही है. और इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचाना भी मुशिकल हो रहा है. स्टेशन के आसपास पीक ऑवर में लगने वाला जाम में यात्री फंस रहे हैं. इस वजह से कई बार लोगों को सामान के साथ भागकर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली से सबसे ज्यादा ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से चल रही है. इसलिए इस स्टेशन तक आसानी से कैसे पहुंचा जा सकता है, जिससे समय से प्लेटफार्म पहुंचा जा सकता है. आइए जानें.
नई दिल्ली स्टेशन में मौजूदा समय यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले डेढ़ गुना हो गयी है. नई दिल्ली स्टेशन के सुपरिटेंडेंट राकेश शर्मा बताते हैं कि यहां से रोजाना 5 लाख यात्री आते जाते हैं, लेकिन इस समय यह संख्या 7.5 लाख के करीब पहुंच गयी है. इन यात्रियों के लिए 350 ट्रेनें रोजाना चल रही हैं. इसमें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं. इस तरह 2.5 लाख अतिरिक्त यात्री आटो, टैक्सी समेत अलग-अलग साधनों से स्टेशन पहुंच रहे हैं, जिससे स्टेशन के आसपास जाम के हालात बन रहे हैं. इस वजह से कई बार यात्रियों को स्टेशन परिसर के बाहर आटो टैक्सी छोड़कर सामान लेकर प्लेटफार्म तक जाना पड़ता है. ऐसे में महिला और बच्चों के साथ ट्रेन पकड़ने में परेशानी हो रही है.
इस रास्ते से जाएं, नहीं फंसेंगे जाम में
नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने के दो रास्ते हैं. पहला अजमेरी गेट और दूसरा पहाड़गंज. अजमेरी गेट के आसपास सड़कें दौड़ी हैं. यहां तीन चार रास्तों से पहुंचा जा सकता है. इस वजह से ट्रैफिक अलग-अलग रास्तों से यहां पहुंचता है, जिस वजह से जाम लगने की आशंका कम रहती है. इसलिए दिल्ली के किसी भी कोने से अगर आप नई दिल्ली जा रहे हैं तो अजमेरी गेट की ओर से जाएं.
इस रास्ते से जाने से बचें
पहाड़गंज की ओर रोड संकरी है और स्टेशन के बाहर भारी संख्या में ओला उबर टैक्सी वाले खड़े रहते हैं, इस वजह से यहां पर जाम लगा रहा है. कनाट प्लेस स्टेशन परिसर तक करीब एक किमी. की दूरी तय करने में 15 मिनट से लेकर 30 मिनट तक लग सकते हैं. इसलिए इस रास्ते से स्टेशन जाने से पहुंचते हैं.
यह भी हो सकता है बेहतर विकल्प
अगर आपके घर के पास मेट्रो है तो यह बेहतर विकल्प हो सकता है. इससे आप सीधा स्टेशन परिसर में पहुंचते हैं और स्टेशन से बाहर निकलते ही सामने फुटओवर ब्रिज की सीढि़यां हैं, इससे आप सीधा स्टेशन के अंदर जा सकते हैं.
सबसे अच्छा रास्ता यह है
दिल्ली और आसपास के शहरों से काफी संख्या में लोकल ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन जाती हैं. आपके घर के पास कोई रेलवे स्टेशन हैं और आपकी ट्रेन के समय के आसपास लोकल ट्रेन उपलब्ध हो तो लोकल ट्रेन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा, क्योंकि ट्रेन से स्टेशन पहुंचाने के बाद ज्यादा चलने की जरूरत नहीं होगी.
Tags: Chhath Puja, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED :
November 5, 2024, 15:02 IST