Last Updated:April 28, 2025, 15:57 IST
Pahalgam Attack: प्रशांत सतपथी के परिवार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद फर्जी क्राउडफंडिंग की निंदा की है. परिवार ने बालासोर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

आतंकी हमले में मारे गए प्रशांत सतपथी के नाम पर फर्जी क्राउडफंडिंग
हाइलाइट्स
परिवार ने फर्जी क्राउडफंडिंग की निंदा की.बालासोर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज.साइबर पुलिस ने जांच शुरू की.बालासोर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए ओडिशा के प्रशांत सतपथी के परिवार ने सोमवार को फर्जी क्राउडफंडिंग अभियान की कड़ी निंदा की है. परिवार का कहना है कि उनकी सहमति के बिना कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी फंड जुटा रहे हैं. प्रशांत सतपथी 19 अप्रैल को अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी और 9 साल के बेटे तनुज के साथ कश्मीर घूमने गए थे. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में प्रशांत (41), जो कि सीपेट, बालासोर में काम करते थे, की जान चली गई थी.
परिवार की मंजूरी के बिना पैसे इकट्ठा कर रहे हैं
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार ने बालासोर के साइबर क्राइम और आर्थिक अपराध थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. उनका आरोप है कि कुछ लोग उनके नाम पर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं जबकि परिवार ने इसकी कोई मंजूरी नहीं दी.
प्रियदर्शिनी ने मीडिया से कहा, “हमने किसी को क्राउडफंडिंग की इजाजत नहीं दी है. हमें किसी से पैसे नहीं चाहिए. हमें बस सबकी दुआओं और शुभकामनाओं की जरूरत है. हम नहीं जानते कि फंड जुटाने का मकसद क्या है, लेकिन मैं सभी से अपील करती हूं कि इसे तुरंत बंद करें.”
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें इस फंडिंग की जानकारी शनिवार को मिली. प्रियदर्शिनी ने कहा, “हो सकता है कि उनका इरादा अच्छा रहा हो, लेकिन उन्हें हमारी अनुमति लेनी चाहिए थी. अगर उन्होंने पैसे इकट्ठे किए हैं, तो किसी चैरिटी या ट्रस्ट को दान कर दें. हमें सरकार पर भरोसा है कि वह हमारी मदद करेगी.”
छोटे भाई जयंत ने फर्जी फंडिंग पर दुख जताया
प्रशांत के छोटे भाई जयंत ने भी इस फर्जी फंडिंग पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “इस घटना से हमारा परिवार आहत हुआ है. भगवान उन दोषियों को सजा देगा जिन्होंने पहलगाम में हमला किया.” जयंत ने बताया कि उन्होंने उस महिला से भी संपर्क किया, जिसका नंबर फंडिंग पोस्ट में दिया गया था. महिला ने बिना अनुमति फंडिंग शुरू करने के लिए माफी मांगी है.
इस बीच, साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, पांच से छह लोगों ने आरोपी के खाते में लगभग ₹18,000 रुपये ट्रांसफर किए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने प्रशांत सतपथी के परिवार के लिए 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, पत्नी को नौकरी और बेटे की पढ़ाई व भविष्य के लिए पूरा सहयोग देने की घोषणा की थी.
First Published :
April 28, 2025, 15:57 IST