Last Updated:October 01, 2025, 08:53 IST
पानीपत में महिला के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म मामले में किरण, अमनदीप, अश्वनी व मोनू गिरफ्तार हुए, पुलिस ने कार व मोबाइल बरामद कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा.
R_HR_PANIPAT_GANGRAPE_4YOUTUBER_AREST_1OCT_SUMITमहिला से सामुहिक दुष्कर्म मामले में महिला यू-ट्यूबर सहित चार आरोपी गिरफ्तारपानीपत. हरियाणा के पानीपत में महिला का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म करने मामले में आरोपी महिला यू-ट्यूबर सहित चार आरोपियों को थाना सदर पुलिस ने सोमवार को सिठाना गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान गांव भालसी निवासी अमनदीप उर्फ अमन, गांव डाचर करनाल हाल सेक्टर-6 पानीपत निवासी अश्वनी, गांव कासनी झज्जर निवासी मोनू व पत्रकार किरण के रूप में हुई है.
थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत ने बताया कि पूछताछ में चारों आरोपियों ने मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार व मोबाइल बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद महिला सहित चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया.
जंगल में लकड़ी लेने गई थी महिला
थाना सदर में पानीपत की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 3 दिन पहले रिफाइनरी रोड के जंगल में लकड़ी लेने के लिए आई थी. वहा आस पास के गांवों की काफी महिलाएं लकड़ी व घास फूस लेने के लिए आती है.
तीनों लड़कों ने उसके साथ बारी बारी गलत काम किया
इसी दौरान किरण नाम की औरत जो अपने आप को पत्रकार बता रही थी एक गाड़ी में तीन लड़कों को लेकर आई. लड़के अपने नाम अमन, अश्वनी व मास्टर संदीप बता रहे थे. किरण ने उससे कहा यहा गंदे काम करती हो उसे उक्त तीनों लड़कों के साथ संबंध बनाने होगे. मना करने पर उसको जबरदस्ती गांड़ी में डालकर जंगल में ले गए और मारपीट कर तीनों लड़कों ने उसके साथ बारी बारी गलत काम किया. पत्रकार किरण गाड़ी से थोड़ी दूरी पर डंडा लेकर पहरा दे रही थी.
किरण ने उसको धमकी दी कि उसकी वीडियो बना ली है, इसके बारे किसी को बताया तो वीडियों को मीडिया पर चलाकर बदमाम कर देगी. तीनों लड़कों ने भी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. तभी चार/पांच औरतें जंगल में लकड़ी लेने के लिए आ गई, आरोपी उन्हें देखकर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए. उसने यह बात उक्त औरतों को भी बताई थी. महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में बीएनएस की धारा 115(2), 70(1), 140(3), 61(2), 351(3) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने रविवार को महिला का मेडिकल कराकर उसके ब्यान दर्ज करवा आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
First Published :
October 01, 2025, 08:53 IST

3 weeks ago
