जगदीप धनखड़ के लिए APJ अब्दुल कलाम रोड पर 34 नंबर का बंगला तैयार लेकिन...

9 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 23:53 IST

Jagdeep Dhankhar News: जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे के बाद सरकार से बंगला मांगा है, फिलहाल छतरपुर में अभय चौटाला के फार्महाउस में रह रहे हैं, मंत्रालय जल्द निर्णय ले सकता है.

जगदीप धनखड़ के लिए APJ अब्दुल कलाम रोड पर 34 नंबर का बंगला तैयार लेकिन...जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा देने के करीब डेढ़ महीने बाद अपने अधिकार के अनुसार सरकार से एक बंगला आवंटित किए जाने की मांग की है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया किं पूर्व उपराष्ट्रपति ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को पत्र लिखकर उन्हें ‘उपयुक्त’ सरकारी आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

पूर्व उपराष्ट्रपति पिछले सप्ताह वीपी एन्क्लेव से दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित एक निजी फार्महाउस में स्थानांनतरित हुए थे. यह फार्महाउस इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) नेता अभय चौटाला का है. सूत्रों के अनुसार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने अभी तक पूर्व उपराष्ट्रपति को कोई बंगला आवंटित नहीं किया है. उन्होंने बताया कि इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि लुटियन्स दिल्ली स्थित एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 34 नंबर का टाइप-आठ बंगला तैयार है और इसे पूर्व उपराष्ट्रपति को आवंटित किया जा सकता है, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि यदि वह मना कर देते हैं तो मंत्रालय उन्हें दूसरा आवास उपलब्ध करा सकता है. धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके अचानक इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया था.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 08, 2025, 23:45 IST

homenation

जगदीप धनखड़ के लिए APJ अब्दुल कलाम रोड पर 34 नंबर का बंगला तैयार लेकिन...

Read Full Article at Source