न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर, चीन के साथ सीमा विवाद से लेकर 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बात की.
इस समिट के पहले दिन जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नए वक्फ कानून, आतंकवाद-नक्सलवाद की चुनौतियों के साथ-साथ भारत की विकास गाथा पर अपनी बात रखी. वहीं आज के सत्र में गृह मंत्री अमित शाह देश की आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति पर बात करेंगे.
आज के सत्र में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी सांसद चिराग पासवान भी शामिल होंगे. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सबकी नजरें इन पर जरूर टिकी रहेंगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी आज भारतीय न्यायपालिका को लेकर अपनी बात रखेंगे.
इसके अलावा भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की नब्ज से लेकर टैरिफ नीतियों में बदलाव तक, अब तक की चर्चाओं में कई अहम मुद्दे शामिल रहे हैं. दूसरे दिन उभरते भारत के भविष्य को आकार देने वाली बातचीत के बारे में और अधिक जानकारी के लिए बने रहें.
RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से कैसे निपटेगा भारत? एस जयशंकर ने बताया प्लान
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राइजिंग भारत समिट में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर और व्यापार रणनीति को लेकर भारत की स्थिति को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थिति को देखते हुए टैरिफ के असर के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ कहना अभी संभव नहीं है, क्योंकि स्थिति लगातार बदल रही है.
जयशंकर ने कहा कि भारत की रणनीति इस मुद्दे पर शुरू से ही बहुत स्पष्ट रही है. उन्होंने कहा, ‘हमने ट्रंप प्रशासन के साथ इस विषय पर शुरुआती स्तर पर ही संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ बेहद खुला और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाया, और अमेरिका ने भी उसी तरह की भावना के साथ संवाद किया.
उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी और हमने इस वर्ष के अंत तक इसे अंतिम रूप देने की कोशिश की, लेकिन कुछ कारणों से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.
जयशंकर ने यह भी कहा कि यह कोई तात्कालिक प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि भारत की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा रही है. उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य पहले से ही तय था, लेकिन मौजूदा हालात ने कुछ नई परिस्थितियां पैदा कर दी हैं.’
RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: क्या जजों को भी घोषित करनी चाहिए अपनी संपत्ति? पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने क्या दिया जवाब
राइजिंग भारत समिट में पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एक अहम सवाल पर अपनी राय रखते हुए कहा कि क्या न्यायाधीशों की संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक की जानी चाहिए, यह पूरी तरह से उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सभी न्यायाधीश भारत के नागरिक हैं. इसे (संपत्ति का ब्योरा) वेबसाइट पर डाला जाए या नहीं, यह निर्णय न्यायाधीशों पर ही छोड़ देना चाहिए.’ चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि जजों और वकीलों की आय में काफी विविधता हो सकती है, इसलिए इस मुद्दे पर कोई एकरूप नीति लागू करना व्यावहारिक नहीं होगा.
RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: न्यायपालिका में महिलाओं के समान अवसर पर क्या बोले जस्टिस चंद्रचूड़
राइजिंग भारत समिट में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ ने न्यायपालिका में महिलाओं के लिए समान अवसर की आवश्यकता पर विचार रखते हुए कहा कि यह मसला केवल कानून के पेशे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका संबंध समाज के व्यापक ढांचे से है. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के लिए न्यायपालिका में समान स्तर के अवसर बनाना सिर्फ कानूनी व्यवस्था की बात नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक संदर्भ से जुड़ा हुआ विषय है.’
RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: समाज की सेवा के लिए हैं कानून... राइजिंग भारत समिट में बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
राइजिंग भारत समिट 2025 के दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भारतीय न्याय व्यवस्था पर अपनी बात रखी. जस्टिस चंद्रचूड़ ने यहां तेजी से न्याय, युवाओं की भूमिका और न्यायिक सुधारों पर जोर दिया.
RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: टैरिफ पर अमेरिका से चल रही भारत की बात- एस जयशंकर
राइजिंग भारत समिट में टैरिफ मुद्दे और भारत की रणनीति पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि जब मैं आज पीछे मुड़कर देखता हूं, खासकर प्रधानमंत्री (पीएम मोदी) की अमेरिका यात्रा के बाद से, तो यह साफ दिखता है कि हमने इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पिछले छह हफ्तों में अमेरिका के साथ जितनी बातचीत हुई है, उतनी बातचीत तो हमने यूरोपीय देशों के साथ पिछले दो वर्षों में भी नहीं की. यह दर्शाता है कि अमेरिका के साथ हमारे आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को लेकर संवाद कितना सक्रिय और गंभीर रहा है.
RISING BHARAT SUMMIT 2025 LIVE: वैश्विक हालात और भारत की भूमिका को लेकर क्या बोले एस जयशंकर
भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट में वैश्विक हालात और भारत की भूमिका को लेकर अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आज का भारत उठ तो रहा है, लेकिन ये ‘राइज’ एक बेहद अशांत और चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल में हो रहा है. जयशंकर ने कहा कि भारत आज जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, वह गर्व का विषय है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उतना ही अहम है कि इस उत्थान को हम दुनिया की अस्थिर परिस्थितियों में कैसे संभालें.
RISING BHARAT SUMMIT 2025 Live Updates: आतंक और भय से सबसे ज्यादा युवाओं का नुकसान- राइजिंग भारत समिट में पीएम मोदी
राइजिंग भारत के मंच पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में शांति, स्थिरता और सुरक्षा की भावना होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनेक पीढ़ियां आतंकवाद की भेंट चढ़ गईं. आतंक और भय से सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं का होगा.
पीएम मोदी ने यहां नक्सलवाद पर भी बयान दिया. पीएम ने कहा कि देश में नक्सल प्रभावित जिलों में कमी आई है. हजारों की तादाद में नक्सली सरेंडर कर चुके हैं.
RISING BHARAT SUMMIT 2025 Live Updates: नए वक्फ कानून पर पीएम मोदी ने मुसलमानों को दिया संदेश
NEWS18 राइजिंग भारत समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सलवाद के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई करने का जिक्र किया. उन्होंने वक़्फ़ क़ानून की तारीफ़ की और उसका विरोध करने वालों पर जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री ने वक़्फ़ क़ानून के फायदे भी गिनवाए.
RISING BHARAT SUMMIT 2025 Live Updates: राइजिंग भारत का सज गया मंच, जयशंकर रखेंगे 'न्यू वर्ल्ड ऑर्डर' पर बात
न्यूज18 का राइजिंग भारत समिट का स्टेज सज चुका है. इस सत्र की शुरुआत भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत से होगी, जिसमें वह ‘नए वर्ल्ड ऑर्डर’ पर अपनी बात रखेंगे. इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक से निपटने के लिए भारत की तैयारियों पर भी बात कर सकते हैं.