दूतावास से आई शिकायत और बर्खास्‍त हुए JNU प्रोफेसर, कांड ही कुछ ऐसा किया था

1 day ago

Last Updated:April 17, 2025, 20:27 IST

जेएनयू के प्रोफेसर को जापानी छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में बर्खास्त किया गया है. जेएनयू प्रशासन ने इस मामले में जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाई है.

दूतावास से आई शिकायत और बर्खास्‍त हुए JNU प्रोफेसर, कांड ही कुछ ऐसा किया था

JNU ने यूनिवर्सिटी पर एक्‍शन लिया. (File Photo)

नई दिल्‍ली. प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जूएनयू के प्रोफेसर पर सख्‍त एक्‍शन लिया गया है. प्रशासन ने प्रोफेसर साहब को तत्‍काल प्रभाव से बर्खास्‍त कर दिया है. प्रोफेसर के खिलाफ यह शिकायत जपानी दूतावास की तरफ से आई थी. दरअसल, प्रोफेसर पर एक जापान की महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगे. महिलाओं ने पहले इस संबंध में जापानी दूतावास से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद दूतावास ने इस मामले को भारत सरकार के सामने उठाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रोफेसर पर बड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह जापानी छात्र जवाहरला नेहरू यूनिवर्सिटी में रिसर्च कर रही है. इसी दौरान यह प्रोफेसर छात्रा को तंग कर रहे थे. उनकी शिकायत के आधार पर प्रोफेसर के खिलाफ बुधवार शाम को एक्‍शन लिया गया. जेएनयू सूत्रों के अनुसार, कथित घटना कुछ महीने पहले विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह कोई अकेला मामला नहीं है और प्रोफेसर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिली हैं. जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने पीटीआई को बताया, “यह प्रशासन यौन उत्पीड़कों, और भ्रष्ट कर्मचारियों के प्रति जीरो-टॉलरेंस नीति में विश्‍वास रखता है.” उन्होंने कहा कि प्रोफेसर की बर्खास्तगी परिसर की सुरक्षा और जवाबदेही पर यूनिवर्सिटी के दृढ़ रुख को दर्शाती है. यह निर्णय यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद – इसकी सर्वोच्च वैधानिक संस्था – ने एक विस्तृत आंतरिक जांच के बाद लिया है.

First Published :

April 17, 2025, 20:27 IST

homenation

दूतावास से आई शिकायत और बर्खास्‍त हुए JNU प्रोफेसर, कांड ही कुछ ऐसा किया था

Read Full Article at Source