चीन-PAK ने एक साथ खोला मोर्चा, भारत की कितनी तैयारी? जमीन से आसमान तक कौन भारी

7 hours ago

Last Updated:May 15, 2025, 05:04 IST

India Pakistan China Military Review: भविष्‍य में इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत के खिलाफ पाकिस्‍तान और चीन एक साथ हमला कर दें. ऐसे में भारत को इस संबंध में पहले से ही अपनी तैयारी को पक्‍क...और पढ़ें

चीन-PAK ने एक साथ खोला मोर्चा, भारत की कितनी तैयारी? जमीन से आसमान तक कौन भारी

भारत दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार है. (News18)

हाइलाइट्स

अगर चीन और पाकिस्‍तान एक साथ युद्ध कर दें तो भी भारत की तैयारी पक्‍की हैभारत कई बार कह चुका है कि वो दो मोर्चों पर एक साथ युद्ध लड़ सकता है.जमीन से आसमान और समुद्र में कौन कितना ताकतवर है, चलिए जानते हैं.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग तो थम गई है लेकिन एक बार फिर चीन ने अपना गंदा चेहरा दिखा ही दिया. जहां अमेरिका से लेकर रूस तक और मिडिल ईस्‍ट से लेकर अफ्रीका तक सभी देश दोनों मुल्‍कों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे. वहीं, ड्रैगन ने पहले शांति की बात जरूर की लेकिन बाद में संप्रभुता का हवाला देते हुए पाकिस्‍तान के समर्थन में खड़ा हो गया. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्‍या चीन भरोसे के लायक है? क्‍या भारत के सामने भविष्‍य में ऐसी परिस्थिति भी आ सकती है जब चीन और पाकिस्‍तान दोनों मिलकर हमपर हमला कर दें? पाकिस्‍तान को अकेले युद्ध में परास्‍त करने का दम भारतीय सेना के पास है. चीन को हमारी सेना खून के आंसू रुला सकती है. लेकिन अगर दोनों ने साथ हमला किया तो क्‍या होगा? चलिए हम आपको धरती से लेकर आकाश और समुद्र में भारत और चीन-पाकिस्‍तान की रक्षा तैयारियों की विस्‍तार में जानकारी मुहैया कराते हैं.

सैनिक: सेना की बात की जाए तो भारत के पास 14 लाख 50 हजार सैनिक हैं. वहीं, पाकिस्‍तान इस मामले में काफी पीछे है. उसके पास महज छह लाख 54 हजार ही सैनिक हैं. चीन के पास करीब 20 लाख सैनिक हैं. अगर पाकिस्‍तान और चीन को इस मामले में साथ जोड़ लिया जाए तो यह 26 लाख 54 हजार बैठती है, जो भारत के लिए चिंता का विषय है. हालांकि इसमें भारत की पैरा-मिलिट्री फोर्स जैसे सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और बीएसएफ सहित अन्‍य बलों को जोड़ लिया जाए तो यह करीब 25 लाख हो जाती है.

भारत ने एस 400 से पाक‍िस्‍तान की मिसाइलों को क‍िया तबाह.
श्रेणीभारतपाकिस्तानचीनपाकिस्तान + चीन (संयुक्त)
सक्रिय सैन्यकर्मी14.5 लाख (1,455,550)6.54 लाख (654,000)20 लाख (2,000,000)26.54 लाख (2,654,000)
टैंक4,6143,7425,0008,742
बख्तरबंद वाहन1,51,24850,5231,74,3002,24,823
स्वचालित तोपखाना1407523,8504,602
कुल विमान2,2291,3993,3094,708
लड़ाकू विमान6003281,2001,528
नौसैनिक पोत294114730844
विमान वाहक पोत2 (INS विक्रमादित्य, INS विक्रांत)022
पनडुब्बियाँ1886169
प्रमुख हथियार प्रणालीT-90 भीष्म, अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम, राफेल, सुखोई-30MKI, तेजस, S-400 वायु रक्षा प्रणालीVT-4 टैंक, J-10C लड़ाकू विमान, PL-15 मिसाइल, HQ-9 वायु रक्षा प्रणाली, टाइप-054A/P फ्रिगेट्सJ-20 स्टील्थ फाइटर, DF-21D एंटी-शिप मिसाइल, टाइप-99 टैंक, HQ-9 वायु रक्षा प्रणाली, टाइप-055 विध्वंसक, टाइप-094 परमाणु पनडुब्बियाँपाकिस्तान की अधिकांश हथियार प्रणालियाँ चीन से आयातित हैं, जिससे दोनों देशों की सैन्य क्षमताओं में उच्च स्तर की एकरूपता है।

टैंक: चीन के पास 5 हजार टैंक हैं जबकि भारत के पास 4,614 टैंक हैं. पाकिस्‍तान के 3,742 टैंक को जोड़ लिया जाए तो दोनों दुश्‍मन देशों के पास कुल 8,742 टैंक हैं.

फाइटर प्‍लेन: भारत के पास राफेल, मिग, सुखोई और तेजस जैसे कुल 2,229 फाइटल जेट हैं. वहीं, पाकिस्‍तान के पास एफ-16 और जेएफ-17 जैसे कुल 1,399 विमान हैं. चीन इस मामले में दोनों से आगे है. उसके पास 3, 309 विमान हैं. चीन और पाकिस्‍तान के पास मिलाकर कुल 4,708 फाइटल प्‍लेन हैं.

नौसेना पोत: भारत का दबदबा समुद्र में पाकिस्‍तान के मुकाबले काफी ज्‍यादा है. हमारे पास 294 नौसेना जहाज हैं. पाकिस्‍तान के पास 114 और चीन के पास 844 नौसेना के जहाज हैं. चीन और पाकिस्‍तान के पास मिलाकर कुल 844 पानी के लड़ाकू जहाज हैं.

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के सख्त रवैये से पाकिस्तान में डर का माहौल है. उसे लग रहा है कि भारत की तरफ से मिलिट्री अटैक किया जा सकता है. इतना ही नहीं, उनके आलाकमान की नींद इस बात से भी उड़ी हुई है कि भारत के पास एक या दो नहीं, बल्कि ऐसे कई मिसाइल हैं, जो पूरे पाकिस्तान को पलभर में मिट्टी बना सकता है.

युद्धपोत: भारत के पास कुल 2 युद्धपोत है. पाकिस्‍तान इस मामले में शून्‍य पर है. वहीं, चीन के पास भी दो युद्धपोत हैं.

पनडुब्‍बी: भारत की करीब 7 हजार किलोमीटर की समुद्री सीमा की रक्षा के लिए नौसेना के पास 18 पनडुब्बियां हैं. पाकिस्‍तान के पास आठ और चीन के पास 61 पनडुब्बियां हैं. दोनों दुश्‍मन मुल्‍कों के पास मिलाकर 69 पनडुब्बियां हैं.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

चीन-PAK ने एक साथ खोला मोर्चा, भारत की कितनी तैयारी? जमीन से आसमान तक कौन भारी

Read Full Article at Source