अमेरिका के ISKCON मंदिर पर 20-30 राउंड चली गोलियां, रात के समय हुआ हमला, आग बबूला हुआ भारत

9 hours ago

America Attack On ISKCON Temple: अमेरिका में पिछले कुछ समय से लगातार इस्कॉन मंदिरों पर हमले हो रहे हैं. अपराधियों की ओर से इस बार यूटा के स्पेनिश फोर्क में स्थित इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर को टारगेट किया गया. इस दौरान लगभग 20-30 राउंड की फायरिंग की गई. राहत की बात ये है कि इस हमले में गोलियां केवल दीवार तक की टकराई और कोी हताहत नहीं हुआ है. घटना सिक्योरिटी कैमरे में कैद हुई है. 

भारतीय वाणिज्य दूतावास की तीखी प्रतिक्रिया
घटना को लेकर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और अमेरिका से इसमें सख्त कार्रवाई की मांग की है. सैन फ्रांसिस्को में भारत के दूतावास ने अपने 'X' प्लेटफॉर्म पर कहा,' हम यूटा के स्पैनिश फोर्क में इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करते हैं. वाणिज्य दूतावास सभी भक्तों और समुदाय को पूर्ण समर्थन देता है और स्थानीय अधिकारियों से तुंरत कार्रवाई करने की अपील करता है.'  

ये भी पढ़ें- TOBB: जिसके चलते ट्रंप-मस्क में हुई दुश्मनी..अमेरिका में पास हो गया वो बिल, मचेगा संग्राम?

रात के समय हुई घटना 
बता दें कि फायरिंग के दौरान मंदिर के अंदर 20-30 भक्त थे. हमले की पुष्टि करते हुए इस्कॉन ने इसे हेट क्राइम बताया और कहा कि घटना रात के समय हुई है, जब मंदिर के अंदर भक्त और मेहमान मौजूद थे.  इस्कॉन ने अपने 'X' अकाउंट पर लिखा,' घटनाओं के कारण मंदिर के हाथ से नक्काशीदार मेहराबों समेत हजारों डॉलर का संरचनात्मक नुकसान हुआ है.' मंदिर के अध्यक्ष वै वार्डन ने बताया कि जून के महीने में मंदिर की इमारत पर 3 अलग-अलग मौकों पर गोलीबारी की गई थी. अब दीवारों-खिड़कियों और मेहराबों पर गोलियों के निशान हैं.    

ये भी पढ़ें- Kolkata Gangrape Case: बीच हमले में उखड़ी सांसे, आरोपी ने इन्हेलर देकर जारी रखी हैवानियत, पीड़िता का दर्दनाक दावा

हिंदू मंदिरों को किया जा रहा टारेगट 
बता दें कि अमेरिका में इससे पहले भी हिंदू मंदिरों को टारगेट किया गया है. इस साल 9 मार्च 2025 को कुछ लोगों ने कैलिफोर्निया में चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ( BAPS) के मंदिर में तोड़फोड़ मचाई थी. ऐसे ही कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में BAPS हिंदू मंदिरों को अपवित्र कर उनके दीवारों पर 'हिंदुओं वापस जाओ' के नारे लिखे गए थे.

Read Full Article at Source