Last Updated:July 02, 2025, 08:50 IST
गुजरात हाईकोर्ट में वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना वर्चुअल सुनवाई के दौरान बीयर पीते हुए देखे गए. यह देखकर जस्टिस एएस सुपेहिया और आरटी वचानी भड़क गए और उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की.

गुजरात हाईकोर्ट में वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना वर्चुअल सुनवाई के दौरान बीयर पीते हुए देखे गए.
हाइलाइट्स
वकील भास्कर तन्ना ने वर्चुअल सुनवाई में बीयर पीते देखे गए.जज ने तन्ना के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की.तन्ना को वर्चुअल मोड में पेश होने से प्रतिबंधित किया गया.गुजरात हाईकोर्ट में एक हैरान करने वाला मामला है. यह कोर्ट की सुनवाई की सुनवाई चल रही थी, पूरा कोर्ट रूम वकीलों और लोगों से भरा हुआ था. इस दौरान वकील भास्कर तन्ना वर्चुअल हियरिंग के लिए ऑनलाइन जुड़े हुए थे. जज साहब उनके केस की सुनवाई कर रहे थे और सामने स्क्रीन पर तन्ना खड़े दिख रहे थे. तभी तन्ना ने एक ग्लास उठाया और घूंट लगाने लगे. इस ग्लास में बीयर भरा हुआ लग रहा था, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. जज साहब की जब इस पर नजर पड़ी तो वह भड़क गए और उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू कर दी.
जस्टिस एएस सुपेहिया और आरटी वचानी की बेंच ने इसे ‘अत्यंत आपत्तिजनक व्यवहार’ करार देते हुए तन्ना को फिलहाल वर्चुअल मोड में उनके समक्ष पेश होने से प्रतिबंधित कर दिया है. कोर्ट ने इसके साथ हीकहा कि यह आदेश मुख्य न्यायाधीश को भेजा जाएगा और अगर अनुमति मिली, तो दूसरी बेंच के साथ भी शेयर किया जाएगा.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा, ‘अगले आदेश तक भास्कर तन्ना को इस बेंच के सामने वर्चुअल मोड में हाजिर होने से रोका जाता है. रजिस्ट्री को आदेश दिया जाता है कि वह इस आदेश से माननीय मुख्य न्यायाधीश को अवगत कराए. यदि मुख्य न्यायाधीश अनुमति दें, तो यह आदेश अन्य पीठों के प्रधान निजी सचिवों और निजी सचिवों को भी भेजा जाए.’
इतना ही नहीं, कोर्ट ने तन्ना की वरिष्ठ अधिवक्ता की पदवी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इसे फिर से विचार के लिए लिया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि एक वरिष्ठ वकील से समाज और जूनियर वकीलों को आदर्श मिलने की अपेक्षा होती है, लेकिन इस तरह की हरकत से पूरे संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचती है.
यह घटना 26 जून की है. कोर्ट ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया है कि वह वीडियो को सेव रखे, विस्तृत रिपोर्ट तैयार करे और अगली सुनवाई में पेश करे. साथ ही, तन्ना को नोटिस जारी कर मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद करने का निर्देश दिया गया है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
Gandhinagar,Gujarat