ट्रेन में घर से खाना लेकर करना पड़ सकता है भारी, आप न करना ऐसी गलती!

11 hours ago

Last Updated:July 02, 2025, 09:39 IST

ट्रेन से सफर कर रहे हैं और इस दौरान घर से बना खाना लेकर जाते हैं. तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. जरा सी लापरवाही बरतने पर आप परेशानी में फंस सकते हैं. बचने का तरीका यहां जानें.

ट्रेनों में खाना खाने के बाद गंदगी फैलाने या बच हुआ खाना इधर उधर फेंकने पर कार्रवाई हो सकती है. हाल ही में प्रयागराज डिवीजन में तमाम यात्रियों पर कार्रवाई की गयी हैं, उन पर पेनाल्‍टी लगाई गयी है.

ट्रेन में सफर के तमाम यात्री खाना खाने के बाद बचा हुआ खाना या अन्‍य चीजें ट्रेन में या स्‍टेशन पर फेंक देते हैं. यह गलती यात्रियों पर भारी पड़ जाती है. रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज डिवीजन ने पिछले वित्तीय साल में रेल यात्रियों को बेहतर और स्वच्छ यात्रा अनुभव देने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया.

इस अभियान में गंदगी फैलाने और धूम्रपान करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की गई. कुल 26,964 यात्रियों से 32,63,050 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसमें गंदगी फैलाने वाले 26,253 यात्रियों से 31,23,925 रुपये और धूम्रपान करने वाले 711 यात्रियों से 1,39,125 रुपये का जुर्माना लिया गया.

<br />रेलवे के अनुसार इस अभियान का मकसद यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और स्वच्छ यात्रा का अनुभव देना था. प्रयागराज डिवीजन यात्रियों को अच्छा खाना, साफ पानी और स्वच्छ शौचालय जैसी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही, बिना टिकट या अनियमित यात्रा को रोकने और ट्रेनों व स्टेशनों को साफ रखने के लिए लगातार चेकिंग की जाती है.

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, ट्रेनों या स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाना और धूम्रपान करना गंभीर अपराध है. ऐसा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है, जेल हो सकती है या दोनों सजा हो सकती हैं. यह अभियान यात्रियों को जागरूक करने और रेलवे के नियमों का पालन कराने के लिए चलाया गया. आगे भी इसी तरह का अभियान जारी रहेगा.

homenation

ट्रेन में घर से खाना लेकर करना पड़ सकता है भारी, आप न करना ऐसी गलती!

Read Full Article at Source