इस अनूठी ट्रेन सफर करेंगे केवल 150 यात्री, आप भी हो सकते हैं इसमें सवार

10 hours ago

Last Updated:July 02, 2025, 20:24 IST

IRCTC News- भारतीय रेलवे ने "देखो अपना देश" और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" को बढ़ावा देने के लिए श्री रामायण यात्रा विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. यह यात्रा भगवान राम के जीवन और उनकी विरासत से जुड़े स्थानों का भ्रमण ...और पढ़ें

इस अनूठी ट्रेन सफर करेंगे केवल 150 यात्री, आप भी हो सकते हैं इसमें सवार

25 जुलाई को दिल्‍ली से होगी रवाना.

नई दिल्‍ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन द्वारा भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक श्री रामायण यात्रा ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन 25 जुलाई को दिल्‍ली से रवाना होगी. भारतीय रेलवे ने “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” को बढ़ावा देने के लिए यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. यह यात्रा भगवान राम के जीवन और उनकी विरासत से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराएगी.

यह 17 दिन की यात्रा दिल्ली से शुरू होकर अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर (नेपाल), बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, और रामेश्वरम जैसे स्थानों का भ्रमण कराएगी और फिर दिल्ली वापस आएगी. इस ट्रेन में 150 यात्रियों के लिए प्रथम एसी, द्वितीय एसी और तृतीय एसी की सुविधा होगी.

यहां से चढ़ और उतर सकते हैं

यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों से चढ़ या उतर सकते हैं. IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए केवल 25% भुगतान कर सीट बुक कर सकते हैं. यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं वाली है, जिसमें दो रेस्तरां, आधुनिक किचन, शावर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित वॉशरूम, फुट मसाजर और एसी कोच शामिल हैं. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था है.

इन स्‍थानों का भ्रमण

यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां यात्री श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और सरयू घाट (राम की पैड़ी) देखेंगे. इसके बाद नंदीग्राम में भारत मंदिर का दर्शन होगा. फिर सीतामढ़ी में सीता जी का जन्मस्थान और जनकपुर (नेपाल) में राम जानकी मंदिर की यात्रा सड़क मार्ग से होगी. बक्सर में रामरेखा घाट और रामेश्वरनाथ मंदिर, और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर और गंगा आरती का दर्शन होगा. इसके बाद प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा सड़क मार्ग से होगी, जहां रात में ठहरने की व्यवस्था भी होगी. अगला पड़ाव नासिक होगा, जहां त्र्यंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी क्षेत्र देखा जाएगा. इसके बाद हम्पी में, जो प्राचीन किष्किंधा नगरी मानी जाती है, अंजनेया पहाड़ी (हनुमान जी का जन्मस्थान) और विट्ठला व विरुपाक्ष मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल शामिल होंगे. अंत में, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी का दर्शन होगा. 17वें दिन ट्रेन दिल्ली वापस लौटेगी। इस यात्रा में कुल मिलाकर लगभग 7600 किलोमीटर की दूरी तय होगी.

थ्री स्‍टार होटलों में ठहरने की व्‍यवस्‍था

इस पैकेज की कीमत तृतीय एसी के लिए 1,17,975 रुपये, द्वितीय एसी के लिए 1,40,120 रुपये, प्रथम एसी केबिन के लिए 1,66,380 रुपये और प्रथम एसी कूपे के लिए 1,79,515 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसमें ट्रेन यात्रा, 3 सितारा होटलों में ठहरना, शाकाहारी भोजन, एसी बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और IRCTC टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य और सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाएं. बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी.

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

इस अनूठी ट्रेन सफर करेंगे केवल 150 यात्री, आप भी हो सकते हैं इसमें सवार

Read Full Article at Source