बंगाल की खाड़ी से बवंडर, इन राज्यों में खूब बारिश, दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना

7 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 05:52 IST

Today Weather Report: बंगाल की खाड़ी की खाड़ी में बदलते मौसम प्रणाली का असर दिखने लगा है. दक्षिण भारत में मानसून का प्रभाव कम होता दिखा रहा है. बंगाल की खाड़ी के रास्ते गंगा के मैदानी इलाकों से होते हुए मानसून ...और पढ़ें

बंगाल की खाड़ी से बवंडर, इन राज्यों में खूब बारिश, दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना

आज कैसा रहेगा मौसम?

Monsoon Report: मानसून देश के सभी इलाकों में प्रवेश कर चुका है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बदलते मौसमी प्रणाली की वजह से दक्षिण भारत में मानसून काफी कमजोर हुआ है. वहीं, बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में बादल उठ रहे हैं, जिसकी वजह से ना केवल पूर्वी और उत्तर भारत बल्कि पूर्वोत्तर भारत और बंग्लादेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि हाल के दिनों में उत्तर भारत में मौसमी सिस्टम बदला है. मानसून उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं के बराबर में आसान भाषा में इंडो-गंगेटिक मैदानों के साथ आगे बढ़ता जा रहा. पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जल्द ही मानसून की भारी बारिश की कमी से उबरने में मदद मिली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक हफ्ते इन राज्यों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव

मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर बना लो-प्रेशर अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. मगर, इससे जुड़ा मजबूत साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी तक सक्रिय है. इसी की वजह से इस हफ्ते पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी मौसम गतिविधियों को जन्म देगी. इस हफ्ते के अंत तक मेघालय, दक्षिण-पूर्व असम, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के बारिश का भयावह रूप देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग की कुछ पूर्वानुमान यहां देख लीजिए-

मौसम विभाग ने पूर्वी और मध्य भारत के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि 08 जुलाई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 06 जुलाई तक बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड में भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान क्षेत्र में अधिकांश/कई स्थानों पर बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के लिए रिपोर्ट जारी किया है. 02 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. 08 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बंगाल की खाड़ी से बवंडर, इन राज्यों में खूब बारिश, दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना

Read Full Article at Source