किश्‍तवाड़ में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, जंगल में छिपे 3 आतंकी मांगेंगे पनाह

4 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 12:07 IST

Kishtwar Encounter : जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्‍तवाड़ में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जंगल में छिपे 3 आतंकवादियों को तलाशने में ड्रोन और स्‍नीफर डॉग का इस्‍तेमाल भी किया जा रहा है.

किश्‍तवाड़ में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, जंगल में छिपे 3 आतंकी मांगेंगे पनाह

किश्‍तवाड़ में आतंकवादियों की तलाश में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

किश्‍तवाड़ में एनकाउंटर के बाद आतंकियों की तलाश जारीसेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का ज्‍वाइंट ऑपरेशनदो से तीन आतंकवादियों के घन जंगल में छुपे होने की है आशंका

जम्‍मू. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार रात शुरू हुई मुठभेड़ के बाद गुरुवार 3 जुलाई 2025 को भी सघन तलाशी अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि 2 से 3 आतंकी जंगलों में छिपे हो सकते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर अभियान तेज कर दिया है. यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के कुचल-छत्रू बेल्ट में स्थित घने जंगलों वाले कंजल मंडू क्षेत्र में उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर शाम 7:45 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही सर्च पार्टी आगे बढ़ी, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है. ऑपरेशन को और मज़बूती देने के लिए अतिरिक्त बल मौके पर भेजे गए हैं. सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हुआ है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़े हैं. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इलाके में सक्रिय आतंकियों में जैश के टॉप कमांडर सैफुल्ला और आदिल भी शामिल हैं, जो लंबे समय से पहाड़ी क्षेत्रों में छिपे हुए हैं.

एक हफ्ते में दूसरी बार मुठभेड़

पिछले एक हफ्ते में जम्मू क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले 26 जून को उधमपुर ज़िले के बसंतगढ़ इलाके में एक जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मारा गया था, जबकि उसके तीन साथी घने जंगलों में फरार हो गए थे. स्थानीय प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है. इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्तों को बंद कर दिया है. अधिकारी आश्वस्त हैं कि जंगल में छिपे आतंकियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा या फिर ढेर कर दिया जाएगा.

ऑपरेशन बिहाली

हाल ही में 26 जून को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया था. अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 26 जून को ही संयुक्त अभियान (जिसका कोड नाम ऑपरेशन बिहाली था) शुरू किया गया था. ऑपरेशन पर अपडेट देते हुए भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने कहा, ‘बसंतगढ़ में भारतीय सेना और जेके पुलिस द्वारा चल रहे संयुक्त अभियान में अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है.’ आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने के बाद तड़के ऑपरेशन शुरू हुआ. बसंतगढ़ में चल रहे ऑपरेशन के बारे में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जम्मू जोन के आईजीपी भीम सेन टूटी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह-सुबह शुरू हुई और ऑपरेशन जारी है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Kishtwar,Jammu and Kashmir

homenation

किश्‍तवाड़ में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, जंगल में छिपे 3 आतंकी मांगेंगे पनाह

Read Full Article at Source