बड़ी उम्र की औरतों के साथ... महिला टीचर के दिमाग में 'घुसेगी' मुंबई पुलिस?

4 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 11:22 IST

Mumbai Female School Teacher News: मुंबई पुलिस ने बताया कि 11वीं के छात्र का यौन शोषण करने वाली महिला शिक्षिका के दिमागी जांच की जाएगी. ताकि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए कमजोर मानसिक स्थिति का दावा कर सकती है.

बड़ी उम्र की औरतों के साथ... महिला टीचर के दिमाग में 'घुसेगी' मुंबई पुलिस?

महिला शिक्षिका का होगा मेडिकल टेस्ट.

हाइलाइट्स

मुंबई में महिला टीचर ने 11वीं के छात्र का यौन शोषण किया.पुलिस शिक्षिका की मानसिक स्थिति की जांच कराएगी.शिक्षिका ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मानसिक अस्वस्थता का दावा किया.

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में कक्षा 11 के छात्र का यौन उत्पीड़न मामले ने झकझोर दिया है. एक 40 साल की महिला शिक्षिका ने सेक्सुअल डिजायर्स को बुझाने के लिए एक 16 साल के नाबालिग बच्चे को अपना शिकार बनाया. बच्चे को अपने जाल में फंसाने के लिए शिक्षिका ने कई तरह की कहानियां बुनी. वह कई तरह के जाल बुनती रही. अब जांच टीम को लगने लगा है कि ऐसा कोई दिमागी रूप से डिस्टर्बड इंसान ही कर सकता है. ताजा रिपोर्ट की मानें तो उस महिला की दिमागी (Psychiatric Medical Examination) जांच कराई जाएगी. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) की विशेष कोर्ट को बताया कि वे शिक्षिका के माइंड हेल्थ समझने के लिए उसकी मेडिकल टेस्ट कराना चाहते हैं.

पुलिस का मानना है कि जो महिला एक नाबालिग को शिकार बना सकती है, वह गिरफ्तारी से बचने के लिए कुछ भी कर सकती है. पुलिस विभाग ने कहा कि उन्हें लगता है कि पूछताछ के दौरान शिक्षिका यह दावा कर सकती है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है. शिक्षिका का पर्दाफाश तब हुआ जब नाबालिग छात्र के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा शिक्षिका द्वारा दी गई एंटी-एनजाइटी की दवाइयां ले रहा था.

बरगलाने के लिए फीमेल फ्रेंड की ली थी मदद

आरोपी शिक्षिका ने छात्र को अपनी जाल में फंसाने और बरगलाने के लिए अपने एक दोस्त की मदद लिया था. शिक्षिका की वह दोस्त अभी भी फरार चल रही है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस स्कूल का दौरा करने और छात्र के अन्य बैचमेट्स से बात करने की भी योजना बना रही थी ताकि पता चल सके कि क्या किसी अन्य छात्र के साथ भी उत्पीड़न हुआ है. पुलिस की एक टीम मेडिकल शॉप के मालिकों से भी पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शिक्षका ने छात्र को किस तरह की दवाइयां दी थीं, जिसके कुछ दिनों के बाद ही एनजाइटी होने लगी थी.

2024 में किया था रिजाइन

पुलिस ने जैसे ही इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला है कि शिक्षिका ने छात्र को अपना शिकार बनाने के लगभग पांच महीने बाद 2024 में मुंबई के स्कूल से इस्तीफा दे दिया था. पुलिस के हवाले से कहा गया है कि वे उसके इस्तीफे के कारणों की जांच करेंगे. रिपोर्ट में स्कूल के सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि प्रबंधन द्वारा उसके प्रदर्शन पर नाराजगी जताए जाने के बाद शिक्षिका ने स्कूल छोड़ दिया था.

आज कोर्ट में होगी पेश

मुंबई पुलिस ने बताया कि इस शिक्षिका को गुरुवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. इसमें मांग किया जा सकता है कि इसका दिमागी जांच कराया जा सके ताकि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बहाना बना सकती है कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी, इसलिए ऐसी घिनौनी हरकत की थी.

बड़ी उम्र की महिलाओं के बीच संबंध आम बात

जब छात्र ने पिजिकल रिलेशन से इंकार किया तो महिला शिक्षिका ने उसे अपनी जाल में फंसाने के लिए कई चाल चले. उसने अपनी एक दोस्त तो उससे मिलने के लिए मानाया. अपने छात्र को कहा कि जाओ कम से कम उससे मिल लो. यहां से शुरू हुए शिक्षिका और उसकी महिला मित्र का खेल. उसने बच्चे को बहलाने के लिए कथित तौर पर कहा कि “छात्रों और बड़ी उम्र की महिलाओं के बीच संबंध आम बात है. वे एक-दूसरे के लिए बने हैं.”

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homemaharashtra

बड़ी उम्र की औरतों के साथ... महिला टीचर के दिमाग में 'घुसेगी' मुंबई पुलिस?

Read Full Article at Source