Last Updated:July 03, 2025, 10:54 IST
Sambhal News: हिंदू-मुस्लिम सभी दुकानदारों की दुकानें खोखे हटवाए गए हैं. हिंदू दुकानदारों ने परंपरा को गलत बताते हुए सवाल उठाए हैं

संभल में उजाड़ दी गई मंडी.
संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मुस्लिम त्यौहारों पर एक से एक अजब परंपराएं हैं., जिसका खामियाजा हिंदुओं को भुगतना पड़ता है. ऐसी ही एक परंपरा है अलम पर, इस दिन पूरा एक मार्केट हटाया जाता है. मेनरोड की जगह सब्जी मंडी के पीछे मार्केट से अलम आने की वजह से सब्जीमंडी को हटाया जाता है. नगरपालिका स्वंय मार्केट हटवाती है. चार-पांच दिन दुकानदारों का काम बंद रहता है. हिंदू दुकानदारों ने परंपरा पर सवाल उठाए हैं. संभल में मुस्लिम त्यौहारों पर लागू तमाम पुरानी परंपराओं की वजह से खासकर मुस्लिम त्यौहारों को संपन्न कराने में प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
अलम पर कोतवाली के पास स्थित सब्जीमंडी मार्केट को हटवा कर अलम को रास्ता बनाया जाता है. यहां सब्जीमंडी के पीछे मार्केट से अलम मेन रोड पर लाए जाते हैं. परंपरा के लिएसालों से मार्केट को हटवाया जाता है. पूर्व परंपरा से दुकानदारों का हजारों रुपए का नुकसान होता है. चार पांच दिन दुकानें भी बंद रहती हैं. अलम पर गुरुवार को भी बुलडोजर से मार्केट हटवा कर नगर पालिका ने रास्ता बनावाया है.
हिंदू-मुस्लिम सभी दुकानदारों की दुकानें खोखे हटवाए गए हैं. हिंदू दुकानदारों ने परंपरा को गलत बताते हुए सवाल उठाए हैं. दुकानदारों का आरोप है कि परंपरा की वजह से हर साल हजारों रुपए का नुकसान होता है. हिंदू दुकानदार अलम को मेनरास्ते से निकालने को सही बताते हैं. वहीं मुस्लिम दुकानदार भी नुकसान को स्वीकार करते हैं. मगर पूर्व परंपरा की वजह से नुकसान को सहने को तैयार हैं. बता दें कि वहीं संभल के शाही जामा मस्जिद के मामले पर आज जिला न्यायालय में सुनवाई होगी. जिसपर हर किसी की नजर बनी हुई है.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...
और पढ़ें
संभल में क्यों रो रहे हिंदू? जैसे ही पहुंचा बुलडोजर छलक आया हिंदुओं का दर्द