पीएम मोदी का चीन को जवाब, घाना के साथ रेयर अर्थ मिनरल्‍स माइनिंग पर करार

6 hours ago

Last Updated:July 03, 2025, 05:59 IST

PM Modi Ghana Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना दौरे पर कई ऐतिहासिक समझौते किए हैं. इनमें सबसे महत्‍वपूर्ण रेयर अर्थ मिनरल्‍स की माइनिंग से जुड़ा करार है. पिछले तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्र...और पढ़ें

पीएम मोदी का चीन को जवाब, घाना के साथ रेयर अर्थ मिनरल्‍स माइनिंग पर करार

पीएम मोदी ने घाना दौरे के दौरान राष्‍ट्रपति जॉन दरमानी महामा से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को कॉम्प्रिहेंसिव पार्टनरशिप के स्‍तर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया. (फोटो: पीटीआई)

PM Modi Ghana Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैचुरल रिसोर्स से भरपूर अफ्रीकी देशों के साथ संबंधों को नई ऊंचाई देने में जुटे हैं. इसके मद्देनजर पीएम मोदी 2 जुलाई 2025 को वेस्‍ट अफ्रीकी देश घाना पहुंचे. उन्‍होंने राष्‍ट्रपति जॉन दरमानी महामा के साथ डेलिगेशन स्‍तर की बैठक की और रणनीतिक और सामरिक तौर पर कई महत्‍वपूर्ण करार किए गए. इनमें सबसे महत्‍वपूर्ण रेयर अर्थ मिनरल्‍स की माइनिंग को लेकर बनी सहमति है. बता दें कि रेयर अर्थ मिनरल्‍स से भरपूर चीन ने रेयर मैग्‍नेट के एक्‍सपोर्ट पर लगाम लगाया है, जिससे भारत के इलेक्ट्रिक व्हिकल (EV) प्रोजेक्‍ट को धक्‍का लगा है. ऐसे में पीएम मोदी और घाना के राष्‍ट्रपति महामा के बीच रेयर अर्थ मिनरल्‍स की माइनिंग पर बनी सहमति अपने आप में ऐतिहासिक है. इसके साथ ही भारत ने अफ्रीका से चीन को करारा जवाब देते हुए रेयर अर्थ मिनरल्‍स पर उसके एकाधिकार को तोड़ने के अभियान की शुरुआत भी कर दी है. इसके साथ ही भारत और घाना ने द्विपक्षीय संबंधों को कॉम्प्रिहेंसिव पार्टनरशिप का दर्जा दिया है, जिससे सहयोग के नए दरवाजे खुलने की संभावना बढ़ गई है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पीएम मोदी का चीन को जवाब, घाना के साथ रेयर अर्थ मिनरल्‍स माइनिंग पर करार

Read Full Article at Source