Last Updated:July 02, 2025, 19:38 IST
Kolkata Rape Case: कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में ममता बनर्जी सरकार पर काफी सवाल उठ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा टीएमसी का कार्यकर्ता है. गैंग रेप कांड के तूल पकड़ने के बाद अब एक अन्...और पढ़ें

मनोजीत पर कसा शिकंजा. (News18)
हाइलाइट्स
कोलकाता रेप केस में एक और छात्रा मनोजीत मिश्रा के खिलाफ सामने आई है.छात्रा का आरोप है कि मनोजीत ने कैंपस में उसके साथ वारदात को अंजमा दिया था.इस छात्रा को कमरे में बंद कर उसके बाल खींचने के बाद मनोजीत घसीटता हुआ ले गया.Kolkata Rape Case: कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंग रेप केस के मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के खिलाफ एक और स्टूडेंट सामने आ गई है. सेकंड ईयर की छात्रा ने बताया कि दो साल पहले उसके साथ भी ऐसी ही वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई थी. छात्रा ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान अक्टूबर 2023 के वाक्ये को याद किया. वो कॉलेज के अन्य छात्रों के साथ एक सभा में शामिल हुई थी, जहां मनोजीत भी मौजूद था. कहा गया कि वो शोर शराबे के बीच एक कॉल रिसीव करने के लिए कमरे में गई थी. मिश्रा भी इस खाली कमरे में जबरन घुस आया था.
गांजे के नशे में था मनोजीत…
इस छात्रा का दावा है कि अन्य छात्राएं कार्यक्रम में नाच रही थीं और सब इंज्वाय कर रहे थे. मैंने एक खाली कमरा देखा और अपने पिता का फोन अटेंड करने के लिए अंदर चली गई. जैसे ही मैं बाहर निकलने वाली थी, तभी मनोजीत अंदर आ गया. उसने अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया. वह नशे में था और उसने गांजा भी पी रखा था. वह मेरी तरफ बढ़ने लगा. मैंने उससे कहा कि मुझे जाने दे, लेकिन उसने मेरी बात अनसुनी कर दी और लगातार मेरे करीब आता रहा.
वो मेरे कपड़े उतारने लगा…
छात्रा ने आगे दावा किया कि इसके बाद मनोजीत ने उसके बाल खींचे और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. हालांकि, एक वरिष्ठ छात्रा ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया जिससे वो डर गया और मौके से भाग निकला. वह आक्रामक तरीके से मेरी तरफ आया मेरे बाल खींचे और मुझे कमरे की बालकनी में घसीटा. फिर उसने मेरे कपड़े उतारने शुरू कर दिए. मैंने उससे जाने देने की विनती की. सौभाग्य से एक वरिष्ठ छात्रा ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया और जल्दी में वह कमरे से भाग गया.
कॉलेज से सस्पेंड हो चुका है मनोजीत
छात्रा का दावा है कि उसके खिलाफ छेड़छाड़, उत्पीड़न, शारीरिक हमला और जबरन वसूली की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं. न केवल लड़कियों बल्कि परिसर में लड़कों ने भी दावा किया कि उन्हें टीएमसी पदाधिकारी द्वारा धमकाया और परेशान किया गया था. मनोजीत मिश्रा ने पहली बार साल 2012 में लॉ कॉलेज में प्रवेश लिया था, लेकिन अगले साल अपनी आपराधिक गतिविधियों के कारण उसे निष्कासित कर दिया गया था. फिर उसने 2017 में फिर से प्रवेश लिया. उसी वर्ष उसने परिसर में तोड़फोड़ की जिसके बाद उसे फिर से कुछ समय के लिए परिसर से प्रतिबंधित कर दिया गया. इसके बाद, वह 2022 में पास आउट हो गया. संस्थान से पास आउट होने के बाद भी, उसने कथित तौर पर परिसर में काफी प्रभाव बनाए रखा.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal