Last Updated:July 02, 2025, 21:52 IST
ब्रह्मोस पाकिस्तानियों को हमेशा डराती रहती है. यकीन नहीं तो इस इंटरव्यू को देखिए, जिसमें एक पाकिस्तानी जनरल ब्रह्मोस मिसाइल प्रोग्राम के साइंटिस्ट डॉ. ए. शिवथानु पिल्लई से सवाल करते हैं. जवाब इतना मजेदा...और पढ़ें

पाकिस्तान के जनरल ने मांगी थी ब्रह्मोस मिसाइल...
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी जनरल ने ब्रह्मोस की तारीफ की, पूछा – क्या पाकिस्तान को भी बेचेंगे मिसाइल?डॉ. शिवथानु पिल्लई ने चुटकी ली, पाकिस्तान के लिए तो फ्री डिलीवरी आइटम है!जवाब सुनकर पत्रकार और पिल्लई हंस पड़े, वीडियो वायरल, सोशल मीडिया गदगद.ब्रह्मोस मिसाइल के संस्थापक डॉ. ए. शिवथानु पिल्लई का एक बयान फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तानी जनरल ने एक इंटरव्यू में डॉ. ए. शिवथानु पिल्लई से पूछा, सर, आप ब्रह्मोस मिसाइल मिडल ईस्ट को बेचते हैं. क्या पाकिस्तान को भी बेचेंगे? ये तो बहुत बढ़िया हैं. तो डॉ. पिल्लई ने तपाक से जवाब दिया, नहीं, पाकिस्तान के लिए यह फ्री डिलीवरी आइटम है! इस जवाब ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. लोग कह रहे, पाकिस्तान को तो बस डिलीवरी का पता भेजना था, बाकी तो हो गया!
इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक पर डॉक्टर पिल्लई का यह बयान खूब वायरल हो रहा है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं. हजारों बार शेयर किया जा चुका है. लोग पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
🚨 PAKISTANI GENERAL : “Sir You sell Brahmos missiles to Middle East. Will you sell them to Pakistan? It is very good”
DR : A. SIVATHANU PILLAI (FOUNDER OF BRAHMOS) ⚡⚡ : “No, For Pakistan… it’s a FREE delivery item” 😭😂
एक यूजर ने लिखा, फ्री डिलीवरी का ऑफर तो लाजवाब है, कब तक इंतजार करे पाकिस्तान? कई यूजर्स ने जोड़ा, पता भेज दो, ड्रोन के साथ डिलीवरी पहुंच जाएगी! एक अन्य ने हंसते हुए कहा, पाकिस्तानी जनरल को तो बस ऑर्डर करना था, फ्री का तोहफा तैयार था!
Pakistan : ” No, we don’t want charity.We will pay for BrahMos.We want it on credit @ “0”% Interest
& payback when we can – our word of honour “
अब डरने की बारी…
कुछ यूजर्स ने इसे भारत की ताकत से जोड़ा. लिखा, फ्री डिलीवरी का मतलब साफ है, अब डरने की बारी है! एक और कमेंट में कहा गया, पता भेजने की जरूरत नहीं, सीधे टारगेट पर डिलीवर हो जाएगा!
Love the response! For Pakistan, it’s always free delivery. Just provide the terror camp addresses, and Bharat will handle the rest. 😂
दूसरे ने लिखा, डिलीवरी ऑन इट्स वे! बस रसीद का इंतजार करो पाकिस्तान! एक और ने जोड़ा, फ्री डिलीवरी का ऑर्डर कंफर्म हो गया, अब डिलीवरी बॉय तैयार है! पाकिस्तान को तो फ्री होम डिलीवरी का ऑफर मिल गया, पैकिंग शुरू!
बिल कौन भरेगा?
कई यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा, फ्री डिलीवरी का बिल कौन भरेगा, ये सोच लो पाकिस्तान! एक और कमेंट में लिखा, डिलीवरी का समय तय कर लो, रात को 9 बजे तक पहुंच जाएगी! यूजर्स ‘फ्री डिलीवरी’ वाले जवाब को लेकर इतने गदगद हैं कि पाकिस्तान को सीधी चुनौती तक दे रहे हैं. एक ने लिखा, यह मुफ्त में है, पाकिस्तान को यह समझ जाना चाहिए.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi