कोलकत्ता रेप कांड में बड़ा खुलासा, कॉलेज और पुलिस पर नजर रखे था मनोजित मिश्रा

6 hours ago

Live now

Last Updated:July 03, 2025, 07:18 IST

Big 3rd July: नमस्कार, आज तीन जुलाई है. देश-दुनिया जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं. कुछ खास खबरों में आज बाबा अमरनाथ का दर्शन होगा. पीएम मोदी अफ्रीकी देश घाना के यात्रा...और पढ़ें

कोलकत्ता रेप कांड में बड़ा खुलासा, कॉलेज और पुलिस पर नजर रखे था मनोजित मिश्रा

अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था पहलगाम से रवाना हो चुका है.

Today in Hindi: कोलकाता रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि 25 जून को लॉ की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट से गैंगरेप के बाद मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने कॉलेज से भागने के बाद अपने कुछ भरोसेमंद साथियों को कैंपस में ही रुकने और रात भर पुलिस स्टेशन पर नजर रखने को कहा गया था. वह और सह-आरोपी प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद पीड़िता के साथ ही वहां से चले गए, जिसे उसके पिता ने उठाया था. मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि अगली सुबह मोनोजीत ने कॉलेज के एक अधिकारी को फोन किया था.

देश का सबसे पवित्र अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था गुरुवार को तड़के पहलगाम बेस कैंप से रवाना हो चुका है. ताजा रिपोर्ट की माने तो श्रद्धालु कुछ ही पलों में बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं. भक्तों की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर 80 हजार के करीब सेना के जवान तैनात हैं. वहीं, सुरक्षा विभाग ने श्रद्धालुओं से विशेष निवेदन किया है. उनको बताया कि सुरक्षा नियमों के तहत ही अमरनाथ यात्रा में शामिल हों.

दरअसल, बुधवार को सुरक्षा विभाग ने बाबा अमरनाथ के भक्तों से निवेदन करते हुए अपील की कि सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, मगर आपसे नम्र निवेदन है कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री यहां ना पहुंचे. अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप बालटाल के एसएसपी गांदरबल खलील पोसवाल ने कहा कि ‘आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहला जत्था बालटाल के पहले पड़ाव दोमेल से निकलेगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, फ्री रहने की व्यवस्था की गई है. भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.’

गांदरबल ने आगे बताया, ‘बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा पर आज ही भक्तों का पहला जत्था पहुंचेगा. आज होंगे भोले बाबा के भक्तों को पहले दर्शन करेंगे.’

Amarnath Yatra LIVE: बालटाल से भी पहला जत्था शुरू हो चुका है

Aaj ki Badi Khabre LIVE: बालटाल बेस कैंप से अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा के लिए भक्तों के पहले जत्थे की ट्रेकिंग शुरू हो चुकी है. इसका वीडियो सामने आ चुका है. भक्तों ने जय बाबा अमरनाथ के नारा के साथ अपनी यात्रा शुरू किया. यहां देखें वीडियो

Aaj ki Badi Khabre LIVE News: कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में शांति और खुशी हो- अमरनाथ यात्रा से जुड़े कमिश्नर

Amarnath Yatra LIVE: अमरनाथ यात्रा पर डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, ‘…यह यात्रा सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं है. इसमें सुरक्षा बल, पिट्ठू, टेंट हर सेवा प्रदाता शामिल है…श्रद्धालुओं में उत्साह है. मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी की इच्छाएं पूरी हों और कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में शांति और खुशी हो…’

Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने जताई खुशी

Aaj ki Badi Khabre: अमरनाथ का पहला जत्था बेस कैंप पहलगाम से रवाना हो चुका है. पहले जत्थे में शामिल भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

-> पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक श्रद्धालु ने कहा, ‘…हम पहले जत्थे (पहलगाम से) में बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जा रहे हैं. हमें आतंकवाद का डर नहीं है. हम अमरनाथ यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे… सुविधाएं बेहतरीन हैं. हम अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आभारी हैं…’

-> एक तीर्थयात्री कविता सैनी ने कहा, ‘…यह अमरनाथ यात्रा के लिए मेरा पहला मौका है. अनुभव बहुत अच्छा रहा. हमें यहां से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन मिला. सभी ने हमारी बहुत मदद की. दिल्ली पुलिस और कश्मीर पुलिस ने हमारी बहुत मदद की… मैं प्रार्थना करूंगी कि हमारे देश में शांति और खुशहाली बनी रहे और जो कुछ हाल ही में हुआ, वह फिर न हो…’

homenation

कोलकत्ता रेप कांड में बड़ा खुलासा, कॉलेज और पुलिस पर नजर रखे था मनोजित मिश्रा

Read Full Article at Source