67 किलोमीटर का नया एक्‍सप्रेसवे तैयार! अब दिल्‍ली से जयपुर बस 3 घंटे में

12 hours ago

Last Updated:July 02, 2025, 17:55 IST

Delhi-Jaipur Travel Time : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें पोस्‍ट करते हुए बताया है कि बांदीकुई से जयपुर तक नया एक्‍सप्रेसवे तैयार होने के बाद दिल्‍ली से जयपुर तक पहुंचने में अब म...और पढ़ें

67 किलोमीटर का नया एक्‍सप्रेसवे तैयार! अब दिल्‍ली से जयपुर बस 3 घंटे में

सरकार 12 फीसदी जीएसटी स्‍लैब वाले कई सामान सस्‍ते करने वाली है.

हाइलाइट्स

दिल्ली-जयपुर यात्रा समय अब 3 घंटे.67 किमी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार.कारें 120 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली से जयपुर जाने में कभी 7 से 8 घंटे का समय लगता था, लेकिन नया एक्‍सप्रेसवे तैयार होने के बाद यह समय आधे से भी कम हो गया है. दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के रास्‍ते अभी तक दौसा जिले के बांदीकुई तक सीधी कनेक्टिविटी थी, लेकिन बांदीकुई से जयपुर जाने में भी करीब 2 घंटे लग जाते थे. इस दूरी को कम करने के लिए सरकार ने नया ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे तैयार कर दिया है, जिसके बाद 1 घंटे से भी कम समय में सीधे जयपुर पहुंचा जा सकेगा.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि बांदीकुई से जयपुर तक 4 लेन का ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे तैयार हो चुका है. इसके बाद दिल्‍ली से जयुपर तक महज 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर कई तस्‍वीरें पोस्‍ट करते हुए कहा कि 66.91 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने पर यात्रा का समय 45 मिनट और कम हो गया है. अभी तक दिल्‍ली-जयपुर जाने में 3.45 घंटे लगते थे लेकिन अब महज 3 घंटे में पहुंच जाएंगे.

We have successfully completed the 66.916 km long, 4-lane Greenfield Bandikui Spur, constructed at a capital cost of ₹2,016 crore. This strategically significant project provides direct, access-controlled connectivity between the Delhi–Vadodara Expressway and Jaipur—addressing… pic.twitter.com/4KlCvnohK5

अब मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
गडकरी ने बताया कि रणनीतिक रूप से यह प्रोजेक्‍ट काफी महत्‍व रखता है, क्‍योंकि इसके निर्माण के बाद दिल्‍ली से जयपुर तक सीधी कनेक्टिविटी बन गई है. इस डायरेक्‍ट रूट के जरिये चालकों के लिए यात्रा न सिर्फ आसान और जाम रहित हो गई है, बल्कि समय भी कम लगता है. इसके अलावा दिल्‍ली-जयपुर का जो पुराना रास्‍ता था, उस पर टोल भी ज्‍यादा लगता था. अब इस रास्‍ते पर जाने के लिए टोल की कीमत भी हो जाएगी. खासकर सालाना पास लेने वालों के लिए तो यह काफी फायदे का सौदा होगा. पुराना रास्‍ता एनएच-48 और एनएच-21 से जाता है.

पर्यटन के साथ कारोबार को बढ़ावा
गडकरी ने बताया कि दिल्‍ली-जयपुर का नया रास्‍ता आसान और जामरहित होने से राजस्‍थान के टूरिज्‍म को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां भी तेज होंगी. क्षेत्रीय कारोबार को भी इस रूट से काफी फायदा मिलेगा, क्‍योंकि अब माल ढुलाई की लागत भी कम हो गई है. स्‍थानीय किसानों के लिए भी नया बाजार तैयार किया जा सकेगा. खासकर फलों और सब्जियां उगाने वाले किसानों को इस रास्‍ते से सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना काफी आसान और सस्‍ता होगा.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

67 किलोमीटर का नया एक्‍सप्रेसवे तैयार! अब दिल्‍ली से जयपुर बस 3 घंटे में

Read Full Article at Source