Last Updated:July 02, 2025, 09:02 IST
IRCTC News- आईआरसीटीसी यात्रियों को राहत देने के लिए काम कर रहा है. तत्काल टिकट बुक करते समय सर्वर हैंग होना या फिर पेमेंट कटने में इतना समय लगना कि सारी सीटें फुल हो जाना जैसी समस्या का समाधान होने जा रहा है...और पढ़ें

पेमेंट अटकने जैसी समस्या से भी राहत मिलेगी.
हाइलाइट्स
आईआरसीटीसी सर्वर की क्षमता बढ़ा रहा है31 हजार से अधिक टिकट बुक हो रहे हैं प्रमि मिनटयह संख्या और बढ़ेगीनई दिल्ली. ट्रेन से सफर के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने वालों के लिए अच्छी खबर है. तत्काल टिकट बुक करते समय सर्वर हैंग होना या फिर पेमेंट कटने में इतना समय लगना कि सारी सीटें फुल हो जाना, जैसी समस्या का समाधान होने जा रहा है. आईआरसीटीसी ने लोगों को राहत देने के लिए दोहरा प्लान बनाया है. इस दिशा में काम शुरू हो चुका है.
ऑनलाइन टिकट बुक करते समय पैसे कट जाना, पेमेंट फेल हो जाना या ज्यादा समय लगने पर कंफर्म टिकट वेटिंग हो जाना जैसी समस्याओं का प्रमुख कारण सर्वर की क्षमता का कम होना है. यानी जितने लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की कोशिश करते हैं, उसकी तुलना में सर्वर की क्षमता कम होती है. इसी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जल्द होगा समस्या का समाधान
आईआरसीटीसी इस समस्या के समाधान के लिए सर्वर की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहा है. इसका प्रोसेस शुरू हो गया है. इसके बाद यात्रियों के टिकट फटाफट ऑनलाइन बुक होंगे. आईआरसीटीसी के अनुसार अगले साल से टिकट बुकिंग के प्रोसेस में समय नहीं लगेगा. क्लिक करने के बाद वेटिंग टाइम नहीं होगा. सीधा इसका प्रोसेसे शुरू हो जाएगा और कुछ ही क्षण में टिकट के आपके पास होगा. इस तरह सीट खाली दिखते ही प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
31 हजार से अधिक बुकिंग की हो चुकी है क्षमता
आईआरसीटीसी लगातार सर्वर की क्षमता बढ़ाने का काम कर रहा है. इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं. अब प्रति मिनट 31 हजार से अधिक टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं. पहले यह क्षमता बहुत कम थी. यानी प्रोसेस में समय कम लग रहा है. हालांकि कंफर्म टिकट न मिलने की वजह से सर्वर के साथ सीटों की उपलब्धता कम होना भी है. रेलवे मंत्रालय सीटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रहा है. जल्द ही 800 करोड़ से अधिक लोग सालाना ट्रेनों से सफर कर सकेंगे.
9 लाख से अधिक ऑनलाइन टिकट होती हैं
देशभर में 3 करोड़ आईआरसीटीसी यूजर्स हैं. मौजूदा समय 9 लाख से अधिक टिकट रोजाना ऑनलाइन बुक हो रहे हैं. इनमें यात्रियों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के साथ एजेंट की बुकिंग भी शामिल है. रोजाना दो करोड़ से अधिक यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
Location :
New Delhi,Delhi