जब PM मोदी शिवाजी महाराज की समाधि पर गए, 2013 की घटना को अब क्यों किया याद?

2 weeks ago

News18 हिंदी - राष्ट्र

जब PM नरेंद्र मोदी शिवाजी महाराज की समाधि पर गए, 2013 की घटना को अब क्यों किया याद?

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के टूटने पर माफी मांगते हुए एक ऐसी घटना के बारे में बात की, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2013 में जब बीजेपी ने उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया तो, सबसे पहले वह शिवाजी महाराज की समाधि पर गए थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले रायगढ़ के किले में शिवाजी महाराज की समाधि के सामने प्रार्थना की. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने अराध्य भगवान के सामने एक भक्त की तरह बैठकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके और उनके साथियों के लिए शिवाजी महाराज महज एक नाम नहीं या केवल राजा, महाराजा और राजपुरुष नहीं हैं. वे उनके लिए एक अराध्य, एक भगवान की तरह हैं.

Tags: Chatrapati Shivaji, Maharashtra Politics, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News

FIRST PUBLISHED :

August 31, 2024, 07:44 IST

Read Full Article at Source