जब युवती के चेहरे पर आया गया पसीना, खुलवाया गया बैग तो.. फटी रह गईं सबकी आंखें

1 month ago

Eye Scan: यह मामला इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एराइवल टर्मिनल का है. बैंकॉक से आई ए‍क विदेशी महिला बड़ी तेजी के साथ कस्‍टम का ग्रीन चैनल क्रॉस करते हुए टर्मिनल के एग्जिट गेट तक पहुंचती है. टर्मिनल के एग्जिट गेट से बाहर निकलने से ठीक पहले यह विदेश महिला प‍लटती है और एक अजीब सी मुस्‍कान के साथ कस्‍टम ऑफिसर्स की तरफ देखती है.

इसी बीच, इस महिला पर कस्‍टम प्रिवेंटिव की टीम नजर इस विदेशी महिला पर पड़ जाती है. कस्‍टम प्रिवेंटिव के अधिकारी को समझने में देर नहीं लगती कि इस‍ विदेशी महिला के साथ कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है. यह विदेशी महिला आईजीआई एयरपोर्ट के मीट एण्‍ड ग्रीट एरिया में दाखिल होती, इससे पहले कस्‍टम प्रिवेंटिव के अफसर उसे रोक लेते हैं और जांच के लिए अपने साथ वापस ले आते हैं.

वहीं अभी तक कस्‍टम के अफसरों को देखकर मुस्‍कुरा रही इस विदेशी महिला के चेहरे पर घबराहट नजर आने लगती है. कुछ ही पलों में इसका चेहरा पसीना से तरबतर हो चुका होता है. विदेशी महिला की यह हालत देख कस्‍टम के अफसर समझ जाते हैं कि उनका आंकलन गलत नहीं है. सबसे पहले इस महिला की फिजिकल सर्च की जाती है और उसके बाद इसके पास मौजूद पिंक कलर का बैग खोला जाता है.

कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, इस बैग से भीतर से तीन क्रॉकरी सेट बरामद किए जाते हैं. क्रॉकरी के तीनों सेट के भीतर सफेद रंग का पाउडर भरा था. जांच में पता चलता है कि यह सफेद पाउडर कोकीन है. यह देख कस्‍टम ऑफिसर्स की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. जांच में इस विदेशी महिला के कब्‍जे से कुल 3.126 किलोग्राम कोकीन बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 43.13 करोड़ रुपए आंकी गई है.

कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, 33 वर्षीय यह विदेशी महिला मूल रूप से थाईलैंड की रहने वाली है. वह थाई एयरवेज की फ्लाइट संख्‍या टीजी 331 (TG-331) से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. थाई मूल की इस महिला को एनडीपीएस एक्‍ट की धारा 43 (बी) के तहत गिरफ्तार किया गया है, वहीं, बरामद कोकीन को एनडीपीएस एक्‍ट की धारा 43 (ए) के तहत जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच अभी जारी है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

August 5, 2024, 09:48 IST

Read Full Article at Source