जब राघव चड्ढा एक दिन के लिए बन गए ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय, वीडियो में देखें क्या हुआ

1 hour ago

Last Updated:January 13, 2026, 12:50 IST

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय बनकर गिग वर्कर्स की समस्याओं को समझा, वीडियो वायरल हुआ. अपने X अकाउंट पर शेयर किए गए टीजर वीडियो में वे ब्लिंकिट की टी-शर्ट-जैकेट पहने पार्टनर से बैग लेते दिखे और स्कूटर पर पीछे बैठकर डिलीवरी के लिए निकले.

जब राघव चड्ढा एक दिन के लिए बन गए ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय, वीडियो में देखेंसांसद का यह कदम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स की कठिनाइयों को करीब से समझने के लिए एक दिन ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय बनकर काम किया. अपने X अकाउंट पर शेयर किए गए टीजर वीडियो में वे ब्लिंकिट की टी-शर्ट-जैकेट पहने पार्टनर से बैग लेते दिखे और स्कूटर पर पीछे बैठकर डिलीवरी के लिए निकले.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में चड्ढा स्टोर से सामान पैक करते, ग्राहक के घर पहुंचते और लिफ्ट से दरवाजे तक जाते दिखे. अंत में घंटी बजाते हुए कैप्शन आया, ‘स्टे ट्यून्ड’. उन्होंने लिखा, “बोर्डरूम से दूर, जमीनी स्तर पर. मैंने उनका एक दिन जिया.’

यह पहल कुछ हफ्ते पहले संसद में गिग वर्कर्स की समस्याओं को उठाने के बाद आई. चड्ढा ने वहां इनकी कम कमाई, लंबे काम के घंटे और सोशल सिक्योरिटी न होने की बात कही थी. दिसंबर 2025 में उत्तराखंड के थपलियाल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी मुश्किलें बताईं. इससे जनता में गुस्सा फैला.

Away from boardrooms, at the grassroots. I lived their day.

चड्ढा ने थपलियाल जी को अपने घर लंच पर बुलाया था. अब खुद डिलीवरी का अनुभव लेकर वे गिग इकॉनमी के असल हालात लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. वीडियो में स्टोर से सामान लेना, ट्रैफिक में स्कूटर चलाना, लिफ्ट का इंतजार और ग्राहक को डिलीवर करना, सब कुछ दिखाया गया है.

सांसद का यह कदम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोग इसे सकारात्मक पहल बता रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक ड्रामा कह रहे हैं. आपा ने कहा, ‘सांसद साहब ने अच्छा किया. गिग वर्कर्स की परेशानी सबको पता चल जाएगी.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक दिन का नाटक? रोज़ की जंग कौन लड़ेगा?’

राघव चड्ढा ने वादा किया है कि पूरा अनुभव जल्द शेयर करेंगे. गिग वर्कर्स के लिए कानून बनाने की मांग को यह पहल और बल देगी. दिसंबर में संसद में केंद्रीय श्रम मंत्री से सवाल पूछे गए थे. चड्ढा की यह पहल बहस को नई गति दे सकती है. स्टे ट्यून्ड का मतलब साफ है, पूरा वीडियो जल्द आएगा.

About the Author

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2026, 12:50 IST

homenation

जब राघव चड्ढा एक दिन के लिए बन गए ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय, वीडियो में देखें

Read Full Article at Source